फरीदाबाद, 12 मार्च . फरीदाबाद नगर निगम चुनाव में भाजपा की मेयर पद की उम्मीदवार प्रवीण जोशी ने तीन लाख से ज्यादा वोटों से शानदार जीत हासिल की. इस जीत को लेकर प्रवीण जोशी ने जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह जीत सिर्फ उनके व्यक्तिगत प्रयासों का नतीजा नहीं है, बल्कि यह फरीदाबाद की जनता के विश्वास का परिणाम है. उन्होंने कहा कि जनता ने जिस प्रकार विश्वास जताया, उसके लिए वे आभारी हैं और इस विश्वास पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करेंगी.
प्रवीण जोशी ने जीत के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा, “अब फरीदाबाद में विकास को गति मिलेगी. हमारी सरकार ‘ट्रिपल इंजन’ की है, जिसमें केंद्र, राज्य और नगर निगम के स्तर पर भारतीय जनता पार्टी की सरकार है. हम फरीदाबाद के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे और इसे एक मॉडल शहर बनाने के लिए लगातार काम करेंगे.”
प्रवीण जोशी ने अपनी जीत का श्रेय भाजपा के प्रत्येक कार्यकर्ता को दिया और कहा कि उनकी मेहनत और समर्थन के बिना यह जीत संभव नहीं हो सकती थी. उन्होंने भाजपा के शीर्ष नेतृत्व का भी आभार व्यक्त किया कि उन्होंने मुझ पर विश्वास जताया और मुझे इस महत्वपूर्ण पद पर नियुक्त किया.
वहीं, केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने कहा कि पूरे हरियाणा में भाजपा की लहर चल रही है और इस चुनाव में पार्टी ने ऐतिहासिक जीत हासिल की है. उन्होंने कहा, “फरीदाबाद में कांग्रेस अपना खाता भी नहीं खोल पाई, जबकि भाजपा ने 3 लाख से अधिक वोटों से जीत हासिल की है. यह जीत फरीदाबाद के लोगों की विकास और सुशासन के प्रति उम्मीदों को दर्शाती है.”
उन्होंने आगे कहा, “हरियाणा में भाजपा का कमल खिल चुका है और यह एकतरफा जीत है. कांग्रेस की राजनीति अब फरेब और झूठ पर आधारित थी, जिसे फरीदाबाद की जनता ने नकार दिया. लोग अब सच और विकास की राजनीति चाहते हैं, और इसलिए उन्होंने भाजपा पर भरोसा जताया.”
–
पीएसके/