मुंबई, 29 अगस्त . बॉलीवुड एक्टर फरहान अख्तर अपनी फिल्म ‘रॉक ऑन’ के 15 साल पूरे होने का जश्न मना रहे हैं. उन्होंने इस फिल्म से एक्टिंग की शुरुआत की. अभिषेक कपूर द्वारा निर्देशित इस फिल्म में फरहान ने बैंड मैजिक के लीड सिंगर का किरदार निभाया था. उनके साथ मुख्य गिटार पर अर्जुन रामपाल, ड्रम बजाते पूरब कोहली और कीबोर्ड पर ल्यूक केनी थे.
फरहान ने फिल्म की 15वीं वर्षगांठ मनाने के लिए अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा किया.
फरहान ने अपने करियर में इस फिल्म का महत्व बताते हुए सोशल मीडिया पर लिखा, “मैजिक को बने 15 साल हो गए. उन फैंस को धन्यवाद, जिन्होंने इसके जादू को बरकरार रखा है. रॉक ऑन.”
‘रॉक ऑन!!’ 2008 में रिलीज हुई थी. फिल्म एक बैंड की जर्नी को दिखाती है, जो टूट जाता है और 10 साल बाद फिर एक साथ आता है.
फिल्म में फरहान ने सिंगर से निवेश बैंकर बने आदित्य श्रॉफ का किरदार निभाया, जो अपनी पत्नी को खोने के बाद म्यूजिक में वापस लौटा. इस प्रक्रिया में, उनका बैंड मैजिक अपने सभी सदस्यों के साथ अपने मतभेदों को दूर करके फिर से एक साथ आता है.
वर्तमान में फरहान अख्तर ‘डॉन 3’ और ‘जी ले जरा’ के लिए तैयारी कर रहे हैं.
–
पीके/एबीएम