हाल में ही संजय दत्त अपनी फैमिली के साथ लंच पर नजर आए. पपाराजी ने ढेरों तस्वीरें स्टार फैमिली की क्लिक की. संजय ने भी मीडियाकर्मियों से बातें कीं. वैसे बहुत कम मौके होते हैं जब ऐसे दत्त फैमिली साथ में ऐसे नजर आए. ढेरों फोटोज और वीडियोज सामने आए. इन फोटोज पर सबकी निगाहें संजय दत्त के बेटे पर अटकी. सभी ने संजय दत्त के बेटे को रॉकी भाई कहने लगे. जी हां, सोशल मीडिया पर संजय दत्त के बेटे को उनकी कार्बन कॉपी कहा जा रहा है. आइए दिखाते हैं संजय दत्त के बेटे की तस्वीरें और वो वीडियो जिसे देख सब गॉसिप्स हो रहे हैं.
हाल में ही लंच करने संजय दत्त फैमिली मुंबी के चाइनीज रेस्टोरेंट पहुंचीं. यहां एक्टर की वाइफ मान्यता दत्त, बेटी इकरा दत्त और शहरान दत्त भी नजर आए. बता दें इकरा और शहरान जुड़वा बच्चे हैं. दोनों की उम्र 13 साल है. अभी से शहरान बिल्कुल पापा की तरह दिखते हैं. उन्होंने बाल भी कुछ ऐसे रखे हैं कि वह संजय दत्त के रॉकी वाले अंदाज की याद दिलवाते हैं.
संजय दत्त के लंबे बाल और बेटे का भी वही हेयरस्टाइल
जी हां, जब संजय दत्त इंडस्ट्री में आए थे तो उनके बाल लंबे हुआ करते थे. वह ऐसे स्टार रहे हैं जिनके लंबे बालों को देख के बीच भी ये हेयरस्टाइल का क्रेज देखने को मिलता था. एक्टर ने साल 1981 में रॉकी फिल्म से डेब्यू किया था.
यूजर्स ने संजय दत्त के बेटे को देख क्या कहा
संजय दत्त के बेटे शहरान को लेकर एक यूजर ने लिखा, संजय दत्त के बच्चे एकदम नरगिस जी पर गए हैं. वहीं एक ने लिखा जैसा पिता वैसा बेटा. एक अन्य प्रशंसक ने लिखा, “संजू बाबा का बेटा बिलकुल सुनील दत्त बाबा जैसा है.
संजय दत्त की शादी, डिवोर्स फिर शादी और फिर…
संजय दत्त की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उनकी पहली शादी ऋचा शर्मा से हुई थी. उनकी और ऋचा की एक बेटी है त्रिशाला जो अब नाना नानी के साथ विदेश में रहती हैं. ऋचा शर्मा ब्रेन ट्यूमर की वजह से मौत हो गई थी. इसके बाद एक्टर ने मॉडल रिया पिल्लई से शादी की थी और फिर डिवोर्स हो गया. फिर साल 2008 में उन्होंने मान्यता दत्त से शादी की. दोनों के साल 2010 में जुड़वा बच्चे हुए.
