बीजिंग, 24 मार्च . विश्व स्वास्थ्य संगठन की क्षय रोग (टीबी) और एड्स की रोकथाम के लिए सद्भावना दूत फंग लीयुआन ने हाल में चीन के हूनान प्रांत के छांगशा शहर के युह्वा क्षेत्र में क्षय रोग की रोकथाम का निरीक्षण किया.
उल्लेखनीय है कि 24 मार्च को 29वां विश्व क्षय रोग दिवस है. फंग लीयुआन ने सबसे पहले युह्वा के स्वास्थ्य शिक्षा केंद्र में स्वास्थ्य ज्ञान के प्रचार और शिक्षा की स्थिति का पता लगाया और क्षय रोग की रोकथाम की व्यवस्था के निर्माण के बारे में जानकारी ली. फंग लीयुआन ने लोगों से रिहायशी क्षेत्रों और युवाओं में क्षय रोग की रोकथाम के बारे में जनजागरण के लिए प्रचारक और स्वयंसेवक बनने को प्रोत्साहित किया.
सामुदायिक स्वास्थ्य सेवा केंद्र में फंग लीयुआन ने चिकित्साकर्मियों को संवेदना दी और क्षय रोग के निदान व उपचार के कार्य का पता लगाया. उन्होंने परामर्श के लिए आए स्वस्थ हुए क्षय रोगियों, टीकाकरण का इंतजार कर रहे बच्चों और उनके माता-पिता के साथ बातचीत की. फंग लीयुआन ने आशा जताई कि क्षय रोग को समाप्त करने के लिए सभी लोग एक साथ प्रयास करेंगे.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एकेजे/