‘फैन बॉय मोमेंट’: शतरंज के दिग्गज विश्वनाथन आनंद के साथ अश्विन ने शेयर की फोटो

नई दिल्ली, 10 नवंबर . भारत के अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने सोशल मीडिया पर अपने ‘फैन मोमेंट’ को शेयर किया है. उन्होंने फ्लाइट के दौरान शतरंज के दिग्गज विश्वनाथन आनंद के साथ एक तस्वीर पोस्ट की है.

अश्विन ने रविवार सुबह इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की, जिसके साथ उन्होंने लिखा, “एक फैनबॉय मोमेंट और दिग्गज विश्वनाथन आनंद के साथ हमेशा याद रहने वाली फ्लाइट जर्नी का लुत्फ उठाना काफी शानदार है.”

इस साल की शुरुआत में जुलाई में अश्विन ग्लोबल चेस लीग में टीम के सह-मालिक बने थे. वह अमेरिकन गैम्बिट्स टीम के सह-मालिक हैं, जिसका नेतृत्व विश्व नंबर-2 ग्रैंड मास्टर हिकारु नाकामुरा कर रहे हैं.

1988 में भारत के पहले ग्रैंडमास्टर बनने से लेकर पांच विश्व चैम्पियनशिप खिताब जीतने वाले आनंद ने शतरंज की दुनिया में इस दिग्गज क्रिकेटर का स्वागत करते हुए एक स्पेशल मैसेज शेयर किया था.

आनंद ने पोस्ट किया था, “शतरंज की दुनिया में रोमांचक नए उद्यम के लिए अश्विन को बधाई! क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को आउट करने वाले व्यक्ति के रूप में, मुझे यकीन है कि आप अमेरिकी गैम्बिट्स के साथ ग्लोबल शतरंज लीग में भी वही प्रतिस्पर्धी भावना लाएंगे. आपकी यह यात्रा भी आपके क्रिकेट करियर की तरह शानदार रहे! लंदन में शुभकामनाएं!”

मैदान पर एक स्मार्ट क्रिकेटर होने के अलावा, अश्विन शतरंज के भी शौकीन हैं. 2022 आईपीएल के दौरान, उन्हें राजस्थान रॉयल्स की मुंबई से कोलकाता यात्रा के दौरान फ्लाइट में अपने एक साथी के साथ शतरंज खेलते हुए देखा गया था.

पिछले महीने, स्टार ऑलराउंडर पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन (एमसीए) स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के दौरान आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए थे.

उन्होंने टेस्ट के पहले दिन तीन विकेट चटकाए और 2019 से 2024 तक डब्ल्यूटीसी इतिहास में 39 मैचों में 189 विकेट हासिल किए, जिससे उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के नाथन लियोन को पीछे छोड़ दिया, जिनके 43 टेस्ट मैचों में 187 विकेट थे.

अश्विन ने अब तक 105 मैचों में 24 से कम की औसत से 536 विकेट लिए हैं, जिससे वह भारत की ओर से टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की सूची में दूसरे स्थान पर हैं. उनसे आगे केवल दिग्गज अनिल कुंबले हैं, जिन्होंने 619 विकेट लिए हैं.

एएमजे/एएस