मुंबई, 6 फरवरी . मुंबई के समुद्र में दो दिन से लापता मर्चेंट नेवी के एक कर्मचारी सुनील पचार (23) का शव मिलने के बाद उसके परिवार ने मामले की जांच की मांग की है. परिवार को आशंका है कि उसके साथ कुछ गलत किया गया है.
सुनील पचार राजस्थान का रहने वाला था. छह महीने पहले ही उसकी नौकरी लगी थी. यह उसकी पहली नौकरी थी. उसके परिवार का कहना है कि 3 फरवरी को दोपहर करीब 3 बजे वीडियो कॉल पर सुनील खुशमिजाज था, बिल्कुल ठीक लग रहा था. उसे देखकर ऐसा लग ही नहीं रहा था कि उसे किसी भी प्रकार की दिक्कत हो सकती है. लेकिन, दो घंटे बाद ही वह पानी में गिर गया और उसकी मौत हो गई. परिवार ने मामले की जांच की मांग की है.
सुनील के चाचा जगदीश प्रसाद ने कहा कि सुनील कभी आत्महत्या जैसा कदम नहीं उठा सकता. वह बहुत हंसमुख और खुशमिजाज था. परिवार ने पुलिस से मामले की निष्पक्ष जांच की अपील की है.
सुनील 3 फरवरी को शाम 5 बजे के करीब मर्चेंट वेसल से लापता हो गया था. जब वह डेक पर नजर नहीं आया, तो उसकी तलाश शुरू हुई, लेकिन वह नहीं मिला. इसके बाद उसके परिवार ने येलोगेट थाने में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई.
सुनील पचार नवंबर 2024 से जहाज पर काम कर रहा था. बुधवार 5 फरवरी को दोपहर 1 बजे के करीब स्थानीय लोगों ने ससून डॉक के पास उसका शव देखा और पुलिस को सूचना दी. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में पानी में डूबने से उसकी मौत होने की पुष्टि हुई.
फॉरवर्ड सीमेंस यूनियन ऑफ इंडिया के महासचिव मनोज यादव ने कहा कि ऐसे कई मामले सामने आ रहे हैं, जिनमें मर्चेंट जहाजों से लोग गायब हो रहे हैं और जांच में पारदर्शिता की कमी है. उन्होंने कहा कि परिवार को अब तक संतोषजनक जवाब नहीं मिल पाया है. इस संबंध में कुछ भी पूछे जाने पर गोलमोल जवाब दिया जा रहा है.
–
एसएचके/एकेजे