दौंड में एक कार से करीब 6.52 लाख रुपये की नकली शराब जब्त, तस्कर फरार

पुणे, 22 नवंबर . Maharashtra में पुणे जिले के दौंड तालुका के वासुंदे इलाके में स्टेट एक्साइज डिपार्टमेंट ने बड़ी कार्रवाई की है. विभाग ने वासुंदे-उंडावाड़ी रोड पर शिवाजी महाराज चौक के पास पुल के नीचे खड़ी एक कार से 6.52 लाख रुपए की नकली शराब जब्त की. तस्कर मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश जारी है.

स्टेट एक्साइज डिपार्टमेंट की टीम पेट्रोलिंग कर रही थी. इस दौरान उसे एक कार खड़ी मिली. पूछताछ में ड्राइवर ने अपना नाम श्रीनाथ संपत माने बताया. वह पिंपलवाड़ी, तालुका फलटण, जिला सतारा का निवासी है. जैसे ही अधिकारियों ने कार की तलाशी शुरू की, उसने अधिकारियों को धक्का दिया और भाग निकला.

तलाशी के दौरान कार में नकली लेबल वाली 192 बोतलें इंपीरियल ब्लू व्हिस्की और 240 बोतलें रॉयल स्टैग व्हिस्की मिलीं. जिस स्विफ्ट कार में शराब थी, उसे भी जब्त कर लिया गया. टीम ने तुरंत ही कार्रवाई कर शराब और गाड़ी को अपने कब्जे में ले लिया.

इस मामले में फरार आरोपी और उसके साथियों के खिलाफ Maharashtra प्रोहिबिशन एक्ट 1949 के तहत केस दर्ज किया गया है. सब इंस्पेक्टर एम.वी. गाडे आगे की जांच कर रहे हैं. ऑपरेशन इंस्पेक्टर विजय रोकड़े के गाइडेंस में किया गया था.

इस पूरे ऑपरेशन में टीम की सतर्कता और समय पर कार्रवाई की वजह से बड़ी मात्रा में नकली शराब जब्त हो सकी. Police का कहना है कि अभी आरोपी फरार हैं और उनकी तलाश जारी है. आम लोगों से अपील की गई है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत अधिकारियों को दें ताकि इस तरह की अवैध गतिविधियों पर रोक लगाई जा सके.

पीआईएम/वीसी