वोट के लिए महात्मा गांधी के नाम का उपयोग कर रहे हैं नकली गांधी : मोहन यादव

सीहोर, 9 नवंबर . मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कांग्रेस के गांधी परिवार को नकली गांधी करार देते हुए कहा है कि वोट के लिए महात्मा गांधी के नाम का उपयोग नकली गांधी कर रहे हैं. वहीं कांग्रेस के लोग कंस के रास्ते पर चल रहे हैं.

सीहोर जिले के बुधनी में हो रहे विधानसभा के उपचुनाव में प्रचार करने पहुंचे मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि हमारी सनातन संस्कृति मातृ सत्ता पर आधारित है. हम धरती को माता कहकर शीश झुकाते हैं. दुनिया में 200 से अधिक देश हैं, लेकिन सिर्फ भारत देश में ही भारत माता की जय बोला जाता है. हम अपने देश को भी माता मानते हैं. हमारे भगवान भी तभी प्रसन्न होते हैं, जब हम जय सीताराम की, जय राधेश्याम की बोलते हैं. इनमें भी पहला नाम माता सीता और राधा रानी का होता है. लेकिन कांग्रेस के लोगों को हमारी सनातन संस्कृति पसंद नहीं है. वो कहते हैं आप गोवर्धन पूजा क्यों कर रहे हैं? इन्होंने अयोध्या में भगवान राम का मंदिर बनने में रुकावट डाली. रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में हमारे मुस्लिम भाई आए, सारी दुनिया आई, लेकिन कांग्रेस के लोग नहीं पहुंचे.

उन्होंने कहा कि जो राम का नहीं, वो किसी काम का नहीं. कांग्रेस के लोग कंस के रास्ते पर चल रहे हैं. ये नकली गांधी, वोटों के लिए महात्मा गांधी के नाम का उपयोग कर रहे हैं. लेकिन हमें भगवान श्री कृष्ण के बताए रास्ते पर चलना है. जिस तरह से भगवान कृष्ण ने शिशुपाल की 99 गालियां क्षमा की थीं, उसी तरह कांग्रेस के लोग कुछ भी बोलें आपको 13 तारीख तक गिनती गिनना है. इसके बाद जिस तरह से भगवान श्री कृष्ण ने अपनी ऊंगली से सुदर्शन चक्र छोड़कर शिशुपाल का गला काट दिया था, उसी तरह आप भी अपनी ऊंगली से कमल का बटन दबाकर अपने वोट से कमल खिलाएं, कंस की राह पर चल रहे कांग्रेसी अपने आप निपट जाएंगे.

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बुधनी के मतदाताओं से कहा कि कांग्रेस के लोग अगर आएं, तो उनसे 55 सालों का हिसाब पूछिए. भाजपा की सरकार ने 20 सालों में ऐसा विकास किया है, जो कांग्रेस 55 सालों में नहीं कर पाई. लेकिन कांग्रेस लोगों को अंधे कुएं में डालकर बस अपनी राजनीति की रोटियां सेंकती रही. उसे विकास से कोई लेना-देना नहीं था. प्रदेश में विकास के इस सिलसिले को जारी रखना है और रिकॉर्ड वोटों से भाजपा को जिताना है.

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि बुधनी और यहां की जनता हमारे लिए इतनी भाग्यशाली हैं कि बुधनी सीट से हमें प्रदेश के मुखिया मिले, जिन्होंने सिर्फ बुधनी ही नहीं, बल्कि पूरे प्रदेश में जबर्दस्त विकास किया. हालांकि कांग्रेस के 55 सालों की तुलना में हमें सिर्फ 20 साल ही मिले हैं, लेकिन इन 20 सालों में भाजपा सरकार ने बुधनी और प्रदेश की सूरत बदल दी है. 20 साल पहले जो लोग बुधनी आए होंगे, वो आज की बुधनी को पहचानेंगे नहीं.

उन्होंने आगे कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने किसानों को 6 हजार रुपये किसान सम्मान निधि देना चालू किया, तो 6 हजार रुपये मध्यप्रदेश सरकार भी दे रही है. कांग्रेस की सरकारों ने कभी एक पैसा किसानों के खातों में नहीं डाला.

जनसभाओं को पार्टी प्रत्याशी रमाकांत भार्गव ने भी संबोधित किया.

एसएनपी/