मुंबई, 12 मई . भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की अध्यक्षता में वर्षा निवास पर रक्षा बलों और महाराष्ट्र सरकार के बीच सोमवार को एक महत्वपूर्ण बैठक हुई.
इस बैठक में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि राज्य सरकार रक्षा बलों के साथ बेहतर समन्वय बनाकर काम करेगी. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की मौजूदगी में राज्य में सुरक्षा और तैयारियों को लेकर हुई इस बैठक में दोनों उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और अजीत पवार मौजूद थे. बैठक में मुख्य रूप से खुफिया सूचनाओं के आदान-प्रदान, तकनीक के अधिक उपयोग और बरती जाने वाली जरूरी सावधानियों पर चर्चा हुई.
मुख्यमंत्री ने कहा कि जिस मजबूती और सटीकता के साथ भारतीय सेना ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को अंजाम दिया, वह अभूतपूर्व है. मैं रक्षा बलों को सलाम करता हूं. मुंबई जैसा शहर बहुत महत्वपूर्ण है. यह देश की वित्तीय राजधानी है. जब पहले मुंबई पर हमला हुआ था, तो दुश्मन ने यह दिखाने की कोशिश की थी कि हमने भारत की वित्तीय राजधानी पर हमला किया है. आने वाले समय में हमें पूरी ताकत से काम करना होगा. इस स्थिति में, खुफिया सूचनाओं का आदान-प्रदान बहुत महत्वपूर्ण है. सभी को साइबर सुरक्षा के बारे में अधिक सावधान रहना होगा. राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारी और रक्षा बलों के अधिकारी अधिक समन्वय के साथ मिलकर काम करें.
बैठक में भारतीय सेना के वरिष्ठ अधिकारी लेफ्टिनेंट जनरल पवन चड्ढा, कर्नल संदीप सील, रियर एडमिरल अनिल जग्गी, नौसेना कमांडर नितेश गर्ग, वायु सेना के एयर वाइस मार्शल रजत मोहन मौजूद थे. रिजर्व बैंक, जेएनपीटी, बीपीटी, बीएसई, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज, एटीएस और होमगार्ड के प्रतिनिधि मौजूद थे.
इनके अलावा, राज्य की मुख्य सचिव सुजाता सौनिक, गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव इकबाल सिंह चहल, पुलिस महानिदेशक रश्मि शुक्ला, मुंबई पुलिस आयुक्त देवेन भारती, मुंबई महानगरपालिका के अतिरिक्त आयुक्त विपिन शर्मा, नागरिक सुरक्षा के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक प्रभात कुमार, खुफिया विभाग के अतिरिक्त पुलिस महानिरीक्षक शिरीष जैन, आपदा प्रबंधन विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव सोनिया सेठी के साथ ही मुंबई जिला और मुंबई उपनगर के जिला कलेक्टर और अन्य विभागों के अधिकारी भी उपस्थित थे.
–
एकेएस/एकेजे