मुंबई, 3 अगस्त . महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने पूर्व पुलिस अधिकारी सचिन वाजे द्वारा पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख पर लगाए गए आरोपों पर अपनी प्रतिक्रिया दी.
उन्होंने कहा, “जो भी मीडिया में आ रहा है, मैंने उसे देखा है. मेरे पास ऐसा कोई पत्र अभी तक नहीं आया है. मैं दो दिन से नागपुर में ही हूं, पत्र और किसी के पास पहुंचा है या नहीं, यह पता कर रहा हूं. लेकिन इतना जरूर है कि जो बात सामने आ रही है उसकी जांच करेंगे.”
फडणवीस की यह टिप्पणी ऐसे समय पर आई है जब राज्य की राजनीति में सचिन वाजे के खुलासों को लेकर हंगामा मचा हुआ है. वाजे ने अनिल देशमुख पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए हैं, जिनकी जांच की मांग की जा रही है.
फडणवीस ने आगे कहा कि इस मामले में सच्चाई सामने लाने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे. “हम इस मामले की निष्पक्ष जांच करेंगे और दोषियों को सजा दिलाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे.”
देवेंद्र फडणवीस ने उद्धव ठाकरे के हालिया वक्तव्य पर भी तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा, “उद्धव ठाकरे के इस वक्तव्य के बाद यह सिद्ध हो गया कि वह औरंगजेब फैन क्लब के सदस्य हैं. उद्धव ठाकरे एक निराश और हताश व्यक्ति हैं और इस निराशा से उनका दिमाग पर बुरा असर हुआ है. उन्होंने दिखा दिया कि वह सचमुच औरंगजेब फैन क्लब के सदस्य हैं.”
फडणवीस के इस बयान ने राज्य की राजनीति में नया विवाद खड़ा कर दिया है. उद्धव ठाकरे के समर्थकों ने फडणवीस के इस बयान की कड़ी निंदा की है और इसे असंवेदनशील बताया है.
महाराष्ट्र की राजनीति में इस नए विवाद ने सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच तनाव को और बढ़ा दिया है. सचिन वाजे के आरोपों और फडणवीस के बयान के बाद राज्य की राजनीतिक स्थिति और भी जटिल हो गई है. आने वाले दिनों में इस मुद्दे पर विवाद बढ़ने की संभावना है.
–
पीएसएम/