New Delhi, 4 अगस्त . India के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने Monday को New Delhi में फिलीपींस के President फर्डिनेंड आर. मार्कोस जूनियर से मुलाकात की. जयशंकर ने विश्वास जताया कि President मार्कोस की Prime Minister Narendra Modi के साथ Tuesday को होने वाली वार्ता दोनों देशों के रिश्तों को और गहरा करेगी.
यह मुलाकात President मार्कोस के पांच दिवसीय India दौरे की शुरुआत पर हुई है. Prime Minister मोदी के निमंत्रण पर वे India की राजकीय यात्रा पर पहुंचे हैं.
विदेश मंत्री जयशंकर ने एक्स पर लिखा, “फिलिपींस के President फर्डिनेंड आर. मार्कोस जूनियर से दिल्ली में उनकी राजकीय यात्रा की शुरुआत पर भेंट कर प्रसन्नता हुई. मुझे पूरा विश्वास है कि कल Prime Minister Narendra Modi के साथ उनकी बातचीत हमारी द्विपक्षीय साझेदारी को गहराई प्रदान करेगी.”
इससे पहले, विदेश राज्य मंत्री पबित्रा मार्गेरिटा ने President मार्कोस का हवाई अड्डे पर स्वागत किया. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने भी President के आगमन पर खुशी व्यक्त की और कहा कि यह यात्रा भारत-फिलिपींस संबंधों को और सुदृढ़ करेगी.
जायसवाल ने एक्स पर लिखा, “माबुहाय, President फर्डिनेंड आर. मार्कोस जूनियर! वे अपनी पहली राजकीय यात्रा पर New Delhi पहुंचे हैं. उनका स्वागत विदेश राज्य मंत्री पबित्रा मार्गेरिटा ने किया. India और फिलीपींस इस वर्ष अपने कूटनीतिक संबंधों की 75वीं वर्षगांठ मना रहे हैं. यह यात्रा दोनों देशों के रिश्तों को नई ऊंचाई देगी.”
President मार्कोस के साथ उनकी पत्नी फर्स्ट लेडी लुईस अरणेटा मार्कोस भी आई हैं. Tuesday को President भवन में उनका औपचारिक स्वागत होगा और वे राजघाट जाकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि भी अर्पित करेंगे.
Tuesday को ही President मार्कोस की Prime Minister Narendra Modi, President द्रौपदी मुर्मु और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे.पी. नड्डा से भी मुलाकात होगी. Wednesday को वे दिल्ली में अन्य कार्यक्रमों में भाग लेंगे, जबकि Thursday को वे Bengaluru की यात्रा पर जाएंगे. इसके बाद वे फिलीपींस लौट जाएंगे.
India और फिलीपींस के बीच कूटनीतिक संबंध नवंबर 1949 में स्थापित हुए थे. तब से दोनों देशों के बीच व्यापार, निवेश, रक्षा, समुद्री सहयोग, कृषि, स्वास्थ्य, फार्मास्युटिकल और डिजिटल तकनीक सहित विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग मजबूत हुआ है. क्षेत्रीय मंचों पर भी दोनों देशों की साझेदारी मजबूत रही है, विशेष रूप से भारत-आसियान व्यापक रणनीतिक साझेदारी के तहत.
विदेश मंत्रालय ने कहा, “भारत-फिलीपींस संबंध हमारी ‘एक्ट ईस्ट’ नीति, ‘महासागर दृष्टिकोण’ और हिंद-प्रशांत क्षेत्र की रणनीति के प्रमुख स्तंभ हैं. President मार्कोस की यह राजकीय यात्रा, भारत-फिलीपींस कूटनीतिक संबंधों की 75वीं वर्षगांठ पर हो रही है. यह दोनों देशों के नेताओं के लिए भविष्य की साझेदारी की दिशा तय करने और क्षेत्रीय एवं वैश्विक मुद्दों पर संवाद का अवसर प्रदान करती है.”
Prime Minister मोदी और President मार्कोस की पिछली मुलाकात 2024 में लाओस में आयोजित 21वें आसियान-India शिखर सम्मेलन और 19वें ईस्ट एशिया समिट के दौरान हुई थी. 2023 में भी दोनों नेता जकार्ता में 20वें आसियान-India शिखर सम्मेलन में मिले थे. Prime Minister मोदी 2017 में फिलीपींस की यात्रा कर चुके हैं.
–
डीएससी/