बिहार : महागठबंधन की जन विश्वास रैली को लेकर जुटे सभी दल, लोगों के ठहरने की व्यापक व्यवस्था

पटना, 1 मार्च . बिहार की राजधानी पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में 3 मार्च को होने वाली महागठबंधन की जन विश्वास महारैली को लेकर सभी घटक दल तैयारी में जुटे हैं. बाहर से आने वाले लोगों के ठहरने की व्यवस्था भी की गई है.

राजद के नेताओं की माने तो पार्टी की ओर से जन विश्वास रैली में आने वाले लोगों के लिए दो मार्च की शाम से तीन मार्च की सुबह तक ठहरने के लिए वेटनरी कॉलेज मैदान, दीघा के जनार्दन घाट और गर्दनीबाग स्थित मंत्री आवासीय परिसर में शिविर बनाए गए हैं.

जन विश्वास रैली के प्रचार-प्रसार के लिए राजद और कांग्रेस द्वारा प्रचार रथ चलाया जा रहा है. राजद का दावा है कि जन विश्वास रैली ऐतिहासिक होगी.

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने कहा कि महागठबंधन की जन विश्वास महारैली को ऐतिहासिक बनाने के लिए कांग्रेस ने कमर कस ली है. इस रैली में 10 लाख से अधिक लोग भाग लेंगे. रैली में पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के अलावा वर्तमान अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी उपस्थित रहेंगे.

भाकपा-माले महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने कहा कि महागठबंधन के आह्वान पर 3 मार्च की महारैली की तैयारी पूरी हो चुकी है. इसमें भाकपा-माले पूरी ताकत के साथ उतरेगी. इस महारैली के जरिए बिहार से जो आवाज उठेगी, उसके राजनीतिक संदेश की अनुगूंज पूरे देश में सुनाई देगी.

एमएनपी/एबीएम