महाशिवरात्रि के लिए महाकुंभ में व्यापक व्यवस्था की गई : डीएम रविंद्र कुमार मंदार

प्रयागराज, 21 फरवरी . उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित भव्य और दिव्य महाकुंभ अब समापन की ओर बढ़ रहा है. अंतिम दिन महाशिवरात्रि के मौके पर भारी भीड़ आने की उम्मीद जताई जा रही है. इसे लेकर जिला प्रशासन और मेला प्रशासन पूरी मुस्तैदी के साथ अच्छी व्यवस्थाएं बनाने में जुट गया है.

डीएम रविंद्र कुमार मंदार ने को बताया, “हमने आयोजनों के लिए व्यापक तैयारियां की हैं. तीर्थयात्रियों के लिए सुखद अनुभव सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं. यहां की तैयारियों का जायजा लेने के लिए मुख्य सचिव और डीजीपी ने भी समीक्षा बैठक की है. यहां आने वाले श्रद्धालुओं को पवित्र स्नान के दौरान किसी भी तरह से कोई दिक्कत न हो, यह सुनिश्चित किया जाएगा.”

उन्होंने कहा कि कहीं अगर कोई समस्या आ रही है, तो उसे भी तुरंत सुलझाने के निर्देश दिए जा रहे हैं. यहां पर 55 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने अच्छी व्यवस्थाओं के साथ पवित्र स्नान किया है. मेला अब अंतिम चरण में है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अनुमान लगाया था कि महाकुंभ में इतनी तादाद में भीड़ आएगी. इसलिए, व्यवस्थाएं सुचारू रूप से दुरुस्त होनी चाहिए. शनिवार और रविवार को पुलिस डायवर्जन योजना लागू करती है. सीएम खुद व्यवस्थाओं की निगरानी कर रहे हैं. सीमावर्ती जिलों के साथ भी हमारा अच्छा समन्वय है.

उन्होंने श्रद्धालुओं से अपील की कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें. अगर कोई अफवाह फैलाकर महाकुंभ के रंग में भंग डालने का काम करता है, तो उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

उल्लेखनीय है कि इस सप्ताहांत भारी संख्या में श्रद्धालुओं के प्रयागराज पहुंचने की संभावना है. इसे लेकर मेला प्रशासन ने व्यवस्था दुरुस्त कर दी है.

डीकेएम/एकेजे