![]()
राजनांदगांव, 24 नवंबर . छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में नक्सल विरोधी अभियान चलाया गया है. इस मुहिम के दौरान सुरक्षा बलों ने Naxalite सामग्री बरामद की.
बोरतलाव थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम कौहापानी के पहाड़ी जंगल क्षेत्र में नक्सल विरोधी अभियान के दौरान Naxalite सामग्रियों की बरामदगी हुई. नक्सलियों की उपस्थिति की प्राप्त स्थानीय सूचना पर जिला बालाघाट (Madhya Pradesh), जिला गोंदिया (Maharashtra), जिला खैरागढ़-छुईखदान-गंडई एवं जिला राजनांदगांव (छत्तीसगढ़) की संयुक्त Police पार्टी नक्सल विरोधी अभियान के लिए रवाना की गई थी.
सर्चिंग के दौरान Policeकर्मियों एवं नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें जिला बालाघाट के निरीक्षक आशीष शर्मा गोली लगने से शहीद हो गए. मुठभेड़ के बाद नक्सलियों की घेराबंदी के लिए अभियान को और अधिक तीव्र किया गया. लगभग 300 अतिरिक्त बल को ऑपरेशन में शामिल करते हुए लगातार 3-4 दिनों तक सघन सर्चिंग की गई. ऑपरेशन के द्वितीय चरण में एसटीएफ छत्तीसगढ़, डीआरजी राजनांदगांव, तथा डीआरजी मोहला-मानपुर की प्रमुख भागीदारी रही.
सर्चिंग पार्टी 22 नवंबर को नक्सलियों के डेरे तक पहुंची, जहां Police को देख Naxalite अपने सामान को छोड़कर जंगल की ओर भाग निकले. घटनास्थल से बड़ी मात्रा में दैनिक उपयोग की सामग्री एवं Naxalite सामग्री बरामद की गई, जिनमें नक्सलियों की वर्दी, पिट्ठू बैग, लिखे हुए दस्तावेज एवं डायरियां, वर्दियां, सोलर पैनल एवं चार्जिंग सेट्स, खाना बनाने के बर्तन, टेंट, तिरपाल, वॉकी-टॉकी सेट, विस्फोटक सामग्री और राशन सामग्री हैं.
मुठभेड़ स्थल से कुछ दूरी पर खून के धब्बे पाए गए, जिससे यह आशंका है कि इस मुठभेड़ में कम से कम 3 Naxalite गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिनमें एक की स्थिति अत्यंत गंभीर बताई जा रही है.
सूत्रों के अनुसार, घायल नक्सलियों के उपचार के लिए Naxalite दस्ता स्थानीय ग्रामीणों से दवाई एवं डॉक्टर की व्यवस्था करने के प्रयास कर रहा था, किंतु ग्रामीणों ने उसका विरोध किया तथा सहयोग करने से इनकार किया. इस अभियान में एसटीएफ बघेरा की 6 पार्टियां, डीआरजी मोहला एवं डीआरजी राजनांदगांव की पार्टियां सम्मिलित रहीं. सर्चिंग के दौरान नक्सलियों द्वारा छोड़ी गई सभी सामग्री को जब्त किया गया है. आने वाले दिनों में भी एसटीएफ एवं जिला बल, पड़ोसी राज्यों के बल के द्वारा संयुक्त कार्रवाई करते हुए सघन नक्सल विरोधी अभियान निरंतर जारी रहेगा.
–
डीकेपी/