झाबुआ, 14 दिसंबर . मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले में एक फैक्ट्री की तलाशी में एक्सपायरी डेट की पानी की बोतल बरामद हुई. जिसके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जा रही है. वहीं, एक अन्य मामले में इस फैक्ट्री को सील कर दिया गया है.
मिली जानकारी के अनुसार झाबुआ के मेघनगर के औद्योगिक क्षेत्र की एक फैक्ट्री में पानी की बोतलों की पैकिंग की जाती है. जिस कंपनी के नाम पर बोतल पैक होती है, वह रतलाम की है. खाद्य विभाग को शिकायत मिली थी कि इस फैक्ट्री की पानी की बोतलों में पानी गंदा और कचरा युक्त होता है, उसी के आधार पर शनिवार को दबिश दी गई.
खाद्य सुरक्षा अधिकारी राहुल अलावा ने बताया कि मेघनगर औद्योगिक क्षेत्र की एक फैक्ट्री के संदर्भ में मिली शिकायत के आधार पर दबिश देकर जांच की गई. इस जांच के दौरान यहां पानी की बोतलों की पैकिंग करते हुए कर्मचारी मिले. यहां जिस कंपनी के नाम से पानी की पैकिंग हो रही थी, वह कंपनी मूल रूप से रतलाम की है.
संबंधित कंपनी से बात की गई तो उन्होंने इस बात की जानकारी दी कि पानी की बोतल की पैकिंग की जिम्मेदारी उन्होंने मेघनगर की कंपनी को दी है. संबंधित कंपनी के दस्तावेज जांच के लिए मांगा गया है. इसके साथ ही जिस पानी की पैकिंग हो रही थी, उसके नमूने लेकर जांच के लिए भेजे गए हैं. फिलहाल फैक्ट्री को सील कर दिया गया है.
खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने आगे बताया कि इसी फैक्ट्री में एक्सपायरी डेट की पानी की बोतल भी मिली है, जिन्हें जब्त किया गया है और उनके खिलाफ प्रकरण दर्ज किया जाएगा.
बता दें कि राज्य के अलग-अलग हिस्सों में पानी का कारोबार भी बड़े पैमाने पर हो रहा है. इसके लिए संचालित फैक्ट्री में पानी की बोतलों से लेकर पाउच तक पैक किए जाते हैं और उनका विक्रय होता है. कई ऐसे कारोबारी भी हैं, जो आम लोगों की जरूरत का लाभ उठाते हुए मिलावटी पानी की विक्रय में भी नहीं हिचकते. यह पानी दूषित होता है, जिससे बीमारियां फैलने का भी खतरा रहता है.
–
एसएनपी/एबीएम