नई दिल्ली, 23 जुलाई . केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 23 जुलाई को अपना सातवां और मोदी सरकार 3.0 का पहला बजट पेश किया. बजट में इंफ्रास्ट्रक्चर, कृषि और एमएसएमई सेक्टर पर विशेष ध्यान दिया गया है. बजट को एक्सपर्ट्स ने सराहनीय बताया है.
मोदी सरकार 3.0 के पहले बजट को लेकर जम्मू के व्यापारी शिवांग महाजन ने बताया, “प्रधानमंत्री ने 5 ट्रिलियन अर्थव्यवस्था बनाने का लक्ष्य रखा है. उसी को ध्यान में रखते हुए बजट लाया गया है. बजट में एमएसएमई सेक्टर में 100 करोड़ रुपए का जो लोन दिया गया है, वो बहुत ही सराहनीय कदम है. स्टार्टअप को बढ़ाने, ई कॉमर्स हब बनाने, उसमें टैक्स को लेकर जो घोषणा की गई है और जो इंटर्नशिप का प्रावधान है, उससे जम्मू-कश्मीर के युवाओं को लाभ मिलेगा.”
उन्होंने आगे कहा, “जम्मू-कश्मीर में इंड्रस्टी को लेकर कुछ खास नहीं कहा गया है, लेकिन हमें लगता है कि आने वाले समय में सरकार इसको ध्यान में रखकर कदम उठाएगी. मैं इस बजट को 10 में से 6 नंबर दूंगा. उम्मीद की जा रही थी कि सरकार रक्षा, रेलवे और इन्फ्रास्ट्रक्चर के बारे में कुछ और बात करेगी.”
दिल्ली सीआईआई अध्यक्ष संजय पुरी ने बजट को लेकर कहा, “बजट बहुत ही समझदारी भरा है. कई सारे सेक्टर में बहुत निवेश हुआ, जिसमें कृषि, सेवा क्षेत्र और मैन्युफैक्चर जैसे क्षेत्र शामिल हैं. एमएसएमई और रोजगार को लेकर विशेष ध्यान दिया गया है.”
उन्होंने आगे बताया, “इज ऑफ डूइंग बिजनेस को आसान बनाने की कोशिश की गई है. इज ऑफ डूइंग बिजनेस को लेकर काफी अच्छे संकेत दिए गए हैं और आगामी पीढ़ी को ध्यान में रखते हुए बड़े कदम उठाए गए हैं. सभी बड़े सेक्टर को लेकर सकारात्मक मैसेज दिया गया है. बहुत ही अच्छा बजट है.”
–
एससीएच/