New Delhi, 14 सितंबर . भारत-Pakistan के बीच Sunday को एशिया कप 2025 का बहुप्रतीक्षित मुकाबला खेला जाना है. पूरा देश इस मैच को लेकर काफी उत्साहित है. फैंस का मानना है कि India ही इस मुकाबले को जीतेगा.
Odisha के बालासोर शहर के पुराने स्टेडियम में युवा खिलाड़ी इस मुकाबले को लेकर उत्साहित हैं. इन फैंस को यकीन है कि India इस मुकाबले में शानदार जीत दर्ज करेगा.
क्रिकेट फैन मोहम्मद समीर ने कहा, “Dubai में आज के मैच को लेकर काफी उत्साह है, शत प्रतिशत India ही आज का मैच जीतेगा. मैं टीम इंडिया को इसके लिए शुभकामनाएं देना चाहता हूं.”
कर्नाटक के हुबली में भी फैंस इस मुकाबले को लेकर उत्साहित हैं. एक फैन ने कहा, “कुछ लोगों का मानना है कि भारत-Pakistan के बीच मुकाबला नहीं होना चाहिए. पुलवामा आतंकी हमले के बाद भारतीय टीम Pakistan के खिलाफ क्रिकेट मैच खेलेगी. जैसे India ने ऑपरेशन सिंदूर में जीत दर्ज की, वैसी ही जीत इस मुकाबले में टीम इंडिया दर्ज करेगी.”
Gujarat के राजकोट में युवा खिलाड़ियों ने India की जीत की उम्मीद जताई है. भार्गवी राव ने कहा, “हम इस मुकाबले को लेकर बेहद उत्साहित हैं. हम देखना चाहते हैं कि यह नई भारतीय टीम मुकाबले में कैसा प्रदर्शन दिखाएगी. मुझे लगता है कि अभिषेक शर्मा और वरुण चक्रवर्ती इस मुकाबले में शानदार प्रदर्शन कर सकते हैं.”
नागपुर में India की जीत के लिए खामला हनुमान मंदिर में हवन किया गया. इस दौरान बड़ी संख्या में लोग जुटे और India की जीत के लिए प्रार्थना की. इस दौरान ‘India माता की जय’ और India की जीत के नारों से पूरा वातावरण गूंज उठा.
नागपुर के क्रिकेट फैंस के मुताबिक ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद यह मैच खेला जा रहा है, जैसे देश की सेना ने Pakistan को हराया, वैसे ही इस क्रिकेट मैच में भी India के खिलाड़ी Pakistan को हराएंगे.
बिहार के जमुई में युवा क्रिकेटर्स India की जीत की कामना कर रहे हैं. इन खिलाड़ियों के मुताबिक कई लोग भारत-Pakistan मैच की आलोचना कर रहे हैं, लेकिन यह मामला हमें Government और बीसीसीआई पर छोड़ना चाहिए.
फैंस का मानना है कि India शत प्रतिशत इस मुकाबले को जीतेगा. Pakistan की टीम India के आसपास भी नहीं है. खिलाड़ियों ने कहा कि एक दौर था, जब ऑस्ट्रेलिया की टीम जबरदस्त क्रिकेट खेला करती थी. आज India उससे भी बेहतर क्रिकेट खेल रहा है.
मुल्लांपुर (न्यू चंडीगढ़) के महाराजा यादविन्द्र सिंह पीसीए स्टेडियम में फैंस एकत्र होकर India की जीत के नारे लगाते नजर आए. युवराज नामक एक फैन ने कहा, “यह मैच बेहद रोमांचक होगा. दोनों टीमें अच्छा खेलेंगी, लेकिन हम India को ही सपोर्ट करेंगे. कोहली इस टीम का हिस्सा नहीं है, लेकिन हमें हार्दिक पांड्या से उम्मीद है.”
अमृतसर के क्रिकेट प्रेमियों में उत्साह की लहर है. अमृतसर के गुरु नानक स्टेडियम में मौजूद खिलाड़ियों के अनुसार इस बार भी एशिया कप में India ही जीत दर्ज करेगा. उनका कहना है कि भारतीय टीम इस समय बेहतरीन फॉर्म में है और खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. सूर्यकुमार यादव, शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा की बल्लेबाजी के साथ-साथ जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव और अक्षर पटेल की गेंदबाजी पर भी सबकी नजरें टिकी हैं. इन फैंस का मानना है कि अगर India अपनी मौजूदा फॉर्म बनाए रखता है, तो यह मैच भी उसकी झोली में जाएगा.
कोलकाता के पी. सेन मेमोरियल क्रिकेट कोचिंग सेंटर के छात्रों को उम्मीद है कि भारतीय टीम Pakistan को हराएगी और सूर्य कुमार यादव और अभिषेक शर्मा जैसे खिलाड़ी बेहतरीन प्रदर्शन करेंगे.
–
आरएसजी/एएस