एग्जिट पोल : हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में किसकी बनेगी सरकार, क्या कहता है इंडिया टुडे-सी वोटर का सर्वे

नई दिल्ली, 5 अक्टूबर . हरियाणा की 90 सदस्यीय विधानसभा सीट के लिए शनिवार को मतदान समाप्त होते ही एग्जिट पोल जारी हो गए हैं. एग्जिट पोलों की मानें तो इस बार बड़ा उलटफेर हो सकता है. राज्य में पूर्ण बहुमत के साथ कांग्रेस की सरकार बनने के आसार हैं. वहीं, जम्मू-कश्मीर में भी कांग्रेस गठबंधन को बड़ी बढ़त मिलने की संभावना जताई गई है.

इंडिया टुडे-सी वोटर के सर्वे के मुताबिक, हरियाणा में कांग्रेस को 50 से 58 सीटें मिलने का अनुमान है. भाजपा को 20 से 28 सीटें मिल सकती हैं. इसके अलावा जजपा को शून्य से दो और अन्य को 10 से 14 सीटें मिलने की संभावना है.

इंडिया टुडे-सी वोटर के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस गठबंधन को बड़ी बढ़त मिल सकती है. सर्वे के अनुसार, कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस को 40 से 48 सीटें, भाजपा को 37 से 32 सीटें, पीडीपी को 6 से 12 और अन्य के खातों में 6 से 11 सीटें जा सकती हैं.

हरियाणा के एग्जिट पोल के मुताबिक, यहां कांग्रेस को 44 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है. भाजपा को 37 फीसदी वोट मिल सकते हैं. इसके अलावा जजपा को चार फीसदी वोट और अन्य को 15 फीसदी वोट मिलने की संभावना है.

एग्जिट पोल के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर में वोटिंग प्रतिशत के मामले में भी कांग्रेस गठबंधन बाजी मार सकती है. कांग्रेस-नेशनल कॉन्फ्रेंस गठबंधन को 38.7 फीसदी, भाजपा को 22.9 फीसदी, पीडीपी को 10.2 फीसदी और अन्य के खाते में 28.2 फीसदी वोट आ सकते हैं.

बता दें कि जम्मू-कश्मीर की 90 विधानसभा सीटों पर तीन चरणों में मतदान हुआ था, जबकि हरियाणा विधानसभा की 90 सीटों के लिए एक चरण में शनिवार को वोटिंग हुई है. दोनों राज्यों में विधानसभा चुनाव के नतीजे 8 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे.

जम्मू-कश्मीर में 10 साल बाद विधानसभा के लिए मतदान हुआ है. वहीं, हरियाणा में पिछले 10 साल से भाजपा की सरकार है.

एफएम/एकेजे