नई दिल्ली, 5 अक्टूबर . हरियाणा विधानसभा की 90 सीटों पर शनिवार को मतदान समाप्त हो गया है. इसी के साथ ही हरियाणा के एग्जिट पोल भी सामने आ गए हैं. मैटराइज सर्वे के आंकड़े के अनुसार, हरियाणा में इस बार सत्ता परिवर्तन हो सकती है. सर्वे के मुताबिक, हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनती दिखाई दे रही है, जबकि भाजपा को बड़ा झटका लग सकता है.
मैटराइज सर्वे के अनुसार, कांग्रेस को 55 से 62 सीटें मिलने का अनुमान है, जबकि भाजपा को 18 से 24 सीटें मिल सकती हैं. इसके अलावा जेजेपी गठबंधन को 0 से 3 सीटें, आईएनएलडी गठबंधन को 3 से 6 सीटें और निर्दलीय को 2 से पांच सीट मिलने की संभावना है.
वोटिंग प्रतिशत की बात करें तो कांग्रेस और बीजेपी के बीच मामूली अंतर दिखाई दे रहा है. मैटराइज सर्वे के अनुसार, कांग्रेस को 35.80 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है, जबकि भाजपा को 30.30 फीसदी वोट मिलने की संभावना है. वहीं, जेजेपी गठबंधन को 6.60 फीसदी, आईएनएलडी गठबंधन को 12.10 फीसदी और निर्दलीय को 15.20 फीसदी वोट मिलने की संभावना जताई गई है.
हरियाणा के 2019 विधानसभा चुनाव के नतीजों पर नजर डालें तो उस दौरान भाजपा ने 40 सीटों पर जीत दर्ज की थी. जबकि कांग्रेस ने 31, जेजेपी ने 10, आईएनएलडी ने 1 और 8 सीटों पर निर्दलीय प्रत्याशियों ने बाजी मारी थी.
2019 की तुलना में 2024 विधानसभा चुनाव में भाजपा को बड़ा नुकसान होने की संभावना जताई गई है. सर्वे के अनुसार, 2019 में भाजपा ने जिन 40 सीटों पर जीत हासिल की थी. उनमें से 2024 में भाजपा सिर्फ 13 सीटों को रिटेन करेगी और वह 17 सीटों को गंवा सकती है. यही नहीं, इस बार 10 नई सीटों पर भाजपा जीत सकती है.
सर्वे में कांग्रेस को बड़ा फायदा हो रहा है. 2019 के मुकाबले 2024 में कांग्रेस पार्टी 24 सीटों को बरकरार रखेगी, जबकि सात सीटों पर उसे हार का सामना करना पड़ सकता है. इसके अलावा इस बार कांग्रेस 35 नई सीटों को अपने खाते में जोड़ सकती है.
–
एफएम/जीकेटी