एग्जिट पोल एग्जैक्ट पोल नहीं, कांग्रेस ने मुद्दों पर चुनाव लड़ा : कांग्रेस उम्मीदवार गीता भुक्कल

चंडीगढ़, 8 अक्टूबर . झज्जर से कांग्रेस उम्मीदवार गीता भुक्कल आश्वस्त हैं कि सरकार तो उनकी पार्टी ही बनाएगी. चुनावी नतीजों से पहले वो मतगणना केंद्र पहुंचीं. से बातचीत में दावा किया कि चूंकि कांग्रेस ने जन मुद्दे उठाए हैं इसलिए जीत उनकी तय है.

गीता भुक्कल ने कहा, भारी बहुमत से जीतेंगे क्योंकि हमने किसानों, महिलाओं, बेरोजगारी जैसे मुद्दे उठाए हैं. भारी बहुमत से कांग्रेस यहां सरकार बनाएगी. हमने मुद्दों पर चुनाव लड़ा है. झज्जर से हमें पूरा सहयोग मिला है. कांग्रेस के फेवर में रहे एग्जिट पोल. एग्जिट पोल एग्जैक्ट पोल नहीं होते हैं तो उम्मीद पूरी है कि उससे ज्यादा वोट हमें मिलेंगे. जनता को उम्मीद है कि आने वाला समय कांग्रेस का ही है.

वहीं, हरियाणा सीएम नायब सिंह सैनी के दावे पर तंज कसते हुए कहा कोई बात नहीं वो कार्यवाहक सीएम हैं. उनके दावे में कोई सच्चाई नहीं है. कुछ ही देर में सब साफ हो जाएगा. लोकतंत्र की महानता यही है कि दावे सब कर सकते हैं, लेकिन सारा दारोमदार जनता पर होता है जिसने अपनी बात ईवीएम में कैद कर दी थी.

आपको बता दें, हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों के लिए पांच अक्टूबर को मतदान हुआ था औरआज सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू हो गई. हरियाणा की 90 सीटों के लिए 464 निर्दलीय और 101 महिलाओं समेत कुल 1,031 उम्मीदवार मैदान में हैं.

केआर/