झारखंड सरकार के ‘उत्कृष्ट स्कूलों’ ने 10वीं-12वीं के रिजल्ट में प्राइवेट स्कूलों को दी टक्कर

रांची, 14 मई . झारखंड के अलग-अलग शहरों और कस्बों में वर्ष 2023 से शुरू किए गए अंग्रेजी माध्यम वाले ‘सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस’ के छात्रों और छात्राओं ने सीबीएसई की 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं में शानदार प्रदर्शन किया है.

इन स्कूलों के छात्रों ने पहले ही बैच की परीक्षाओं में प्राइवेट स्कूलों की तरह उच्च अंक हासिल किए हैं. झारखंड सरकार के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग ने बुधवार को इन परीक्षाओं में कमाल करने वाले छात्र-छात्राओं की सूची जारी की.

सूची के अनुसार, 10वीं की परीक्षा में मेदिनीनगर स्थित ‘सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस’ जिला स्कूल के शिवलाल मेहता ने 96.6 प्रतिशत एवं 12वीं के कला संकाय की परीक्षा में दुमका उत्कृष्ट विद्यालय की शुभाश्री वर्मा ने 96.4 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं.

10वीं की परीक्षा में उत्कृष्ट विद्यालय बोकारो के अभय कुमार ने 95.4, बोकारो के ही अभिनव गुप्ता ने 95.4, लातेहार की अन्वेषा सिंह ने 95, जिला स्कूल मेदिनीनगर की स्वर्णा राज ने 94.4, प्रशंसा कुमार दुबे ने 93.6, बालिका उत्कृष्ट विद्यालय नावाडीह की खुशी कुमारी ने 93, उत्कृष्ट विद्यालय देवघर के अभिषेक कुमार दत्ता ने 92.8 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं.

12वीं साइंस की परीक्षा में मेदिनीनगर पलामू के ऋषि राज आनंद ने 96.2, जेसी बोस स्कूल गिरिडीह की तीन छात्राओं श्रेया पांडे, लक्ष्मी कुमारी और प्रज्ञा कुमारी ने कला संकाय में क्रमशः 94.4, 94.6 और 94.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किए.

कॉमर्स संकाय में हजारीबाग और बरियातू रांची की डॉली कुमारी एवं सृष्टि देवघरिया ने 94 प्रतिशत अंक प्राप्त किए.

राज्य में वर्ष 2023 से कुल 80 ‘सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस’ की शुरुआत की गई है. यहां प्रतिवर्ष प्रवेश परीक्षा के आधार पर छात्र-छात्राओं को दाखिला दिया जाता है. इन स्कूलों को प्राइवेट स्कूलों की तर्ज पर संसाधन संपन्न बनाया जा रहा है. अगले सत्र से ऐसे स्कूलों की संख्या बढ़ाकर 160 करने की योजना है.

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बेहतरीन सफलता के लिए विद्यार्थियों और शिक्षकों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं.

एसएनसी/एबीएम