Mumbai , 15 जुलाई . एलन मस्क की ऑटोमोटिव कंपनी टेस्ला का India में स्वागत करते हुए Maharashtra के Chief Minister देवेंद्र फडणवीस ने Tuesday को कहा कि देश अब इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के लिए एक मजबूत बाजार है और अमेरिका स्थित यह इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी पूरे बाजार को बदलने जा रही है.
बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (बीकेसी) में टेस्ला के पहले शोरूम ‘एक्सपीरियंस सेंटर’ का उद्घाटन करते हुए Chief Minister फडणवीस ने कहा कि यह केवल एक एक्सपीरियंस सेंटर का उद्घाटन नहीं है, बल्कि यह इस बात का प्रमाण है कि टेस्ला Mumbai शहर में आ गई है, जो India की न केवल आर्थिक, वाणिज्यिक और मनोरंजन की ही नहीं, उद्यमशीलता की राजधानी भी है.
Chief Minister फडणवीस ने लॉन्च समारोह में उपस्थित लोगों से कहा, “Mumbai नवाचार का प्रतीक है. Mumbai स्थिरता का प्रतीक है. टेस्ला सिर्फ़ एक कार या कार कंपनी नहीं है, बल्कि यह डिज़ाइन, नवाचार और स्थिरता के बारे में है.”
उन्होंने बताया कि 2015 में उन्होंने अमेरिका में पहली बार टेस्ला की सवारी की थी और तब उन्हें लगा कि India में मोबिलिटी के लिए हमें ऐसे ही वाहन की जरूरत है.
Chief Minister फडणवीस ने कहा, “आपको India आने में 10 साल लग गए, लेकिन हमें बहुत खुशी है कि आखिरकार आप यहां हैं और मुझे यकीन है कि Mumbai और India के लोग टेस्ला को पसंद करेंगे. जब आप वास्तव में अपनी कारों की डिलीवरी शुरू करेंगे तो India आपके लिए सबसे अच्छे बाजारों में से एक होगा.”
Chief Minister फडणवीस ने कहा कि India में अब चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर बनाने, इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने और इलेक्ट्रिक वाहनों के निर्माण के लिए बेहतरीन प्रोत्साहन देने की बहुत अच्छी नीतियां हैं.
उन्होंने कहा, “इसलिए मुझे लगता है कि यह एक अच्छी शुरुआत है, लेकिन अंततः, भविष्य में, हम चाहते हैं कि आरएंडडी और मैन्युफैक्चरिंगIndia में ही हो और मुझे यकीन है कि उचित समय पर, टेस्ला इस बारे में सोचेगी.”
टेस्ला की अब India में चार कमर्शियल प्रॉपर्टी हैं, जिनमें पुणे में एक इंजीनियरिंग हब, Bengaluru में एक पंजीकृत कार्यालय और बीकेसी के पास एक अस्थायी कार्यालय शामिल है.
टेस्ला इंडिया मोटर एंड एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड ने बीकेसी में अपने आगामी शोरूम के पास एक सर्विस सेंटर स्थापित करने के लिए Mumbai के कुर्ला पश्चिम में 24,500 वर्ग फुट जगह लीज पर ली थी.
इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी ने लोढ़ा लॉजिस्टिक्स पार्क में जगह किराए पर लेने के लिए बेलिसिमो इन सिटी एफसी Mumbai वन प्राइवेट के साथ एक लीज और लाइसेंस समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं. यह समझौता पांच वर्ष के लिए है, जिसका शुरुआती मासिक किराया 37.53 लाख रुपए है.
दस्तावेज़ों के अनुसार, लीज की पूरी अवधि के दौरान, टेस्ला कुल मिलाकर लगभग 25 करोड़ रुपए का भुगतान करेगी, जिसमें 2.25 करोड़ रुपए की सुरक्षा राशि भी शामिल है.
Chief Minister फडणवीस ने कहा, “आपको आश्वस्त करता हूं कि आप हमें अपनी यात्रा का साथी मानें.”
–
एसकेटी/एबीएस