मुंबई, 1 दिसंबर . महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री के नाम के ऐलान, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरतचंद्र पवार) के नेता शरद पवार और शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के नेताओं के बयान पर भारतीय जनता पार्टी के नेता श्रीकांत भारतीय ने रविवार को से बात की.
भाजपा नेता श्रीकांत भारतीय ने मुख्यमंत्री के सवाल पर कहा, “प्रदेश का मुख्यमंत्री ‘महायुति’ से होगा और हमारी इच्छा है कि यह भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता हो.”
शिवसेना (यूबीटी) नेता आदित्य ठाकरे ने कहा कि शपथ ग्रहण समारोह की तारीख का ऐलान राज्यपाल की तरफ से होता है, ऐसे में भाजपा की तरफ से क्यों हुआ? इसे लेकर भाजपा नेता ने कहा, ”उनके बचपने पर हंसी आती है. जब उनके पिता सीएम बने थे, तो राज्यपाल से पहले ही बातें मीडिया में आ गई थी. एक राजनीतिक पार्टी अपनी तैयारी करती है.”
प्रदेश के कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे अचानक अपने गांव चले जाते हैं, क्या महायुति में सबकुछ ठीक है. इसे लेकर भाजपा नेता ने कहा, ”वो बहुत बार अपने गांव जाते हैं. ऐसे में अपने गांव जाने में गलत क्या है?”
संभावित कैबिनेट में फॉर्मूले के सवाल पर भाजपा नेता ने कहा, ”एक ही फॉर्मूला है कि महाराष्ट्र में महायुति की सरकार आ रही है और हम पांच साल जनता की सेवा करने जा रहे हैं.”
शरद पवार के ईवीएम पर उठाए गए सवाल पर भाजपा नेता ने कहा, ”महाराष्ट्र की राजनीति में अगर उद्धव ठाकरे, संजय राउत और नाना पटोले बोलते हैं कि ईवीएम गलत है, तो कुछ लगता नहीं है. लेकिन आश्चर्य की बात है कि शरद पवार जैसे सीनियर नेता अपनी हार का ठीकरा ईवीएम पर फोड़ते हैं.”
बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए 20 नवंबर को मतदान संपन्न हुआ. नतीजे 23 नवंबर को सामने आए, जिसमें सत्ताधारी ‘महायुति’ को 230 से अधिक सीटों पर जीत मिली. अभी तक प्रदेश में मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान नहीं हुआ है. हालांकि, मुख्यमंत्री शपथ ग्रहण समारोह की तारीख तय हो गई है. प्रदेश में 5 दिसंबर को शपथ ग्रहण समारोह होगा.
–
एससीएच/एबीएम