रायपुर, 8 जनवरी . संगठन और निकाय चुनाव को लेकर भाजपा की बैठक में प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव ने संगठन के आगामी कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी.
प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव ने पत्रकारों को संबाेधित करते हुए कहा, ”प्रभारी नितिन नवीन का आगमन का मूल उद्देश्य संगठन के आगामी कार्यक्रमों की रणनीति तय करना है. इसमें कई महत्वपूर्ण कार्यक्रम हैं. इस दौरान भारत रत्न के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म जयंती का शताब्दी वर्ष भी है. यह कार्यक्रम 25 दिसंबर से जो प्रारंभ हुआ है उन कार्यक्रमों की रूपरेखा राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देश अनुसार तय की जानी है.”
उन्होंंने आगे कहा, ” केंद्र ने इसको लेकर अलग-अलग कार्यक्रम तय किए हुए हैं. यह बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जी के संविधान का 75वां वर्ष है. बाबा साहेब के संविधान ने इतने वर्षों से देश को ऊंचाइयों पर पहुंचाया है. हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस संविधान के प्रति जो निस्वार्थ आस्था है उसे लेकर 25 जनवरी तक यह कार्यक्रम लगातार चलते रहेंगे. इसके साथ ही हमारे त्रिस्तरीय पंचायत और नगरी निकायों के जो चुनाव है उसे लेकर पूरे प्रदेश के हमारे सभी वरिष्ठ नेताओं, जिला अध्यक्ष, प्रदेश के पदाधिकारी समेत सभी विधायक, सांसद, मंत्रीगण के साथ बड़ी बैठक होगी. चुनाव की तैयारी को लेकर हमारी जो विभिन्न व्यवस्था है, उसे जिस दृष्टि से किया जाना है, उसमें सभी का मार्गदर्शन लिया जाएगा.”
‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ के बारे में बात करते हुए किरण सिंहदेव ने कहा, ”यह बहुत ही महत्वपूर्ण है. शासकीय कार्य में इसकी वजह से कई प्रकार की बाधा उत्पन्न होती है. चाहे इसमें खर्च का विषय ही क्यों न हो. इसमें सबसे बड़ी बात यह है कि इस ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जो सोच है. छत्तीसगढ़ में भी हम इस परिपेक्ष्य में त्रिस्तरीय पंचायत और नगरी निकाय चुनाव की दृष्टि से काम आगे बढ़ा रहे हैं. हमारे मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय इसके लिए निरंतर प्रयास कर रहे हैं कि दोनों चुनाव एक साथ हों, वरना 5 वर्षों तक चुनाव में ही निकल जाता है. ऐसे में छत्तीसगढ़ हो या और कोई भी प्रांत हो उसके विकास के अनुरूप समय से काम नहीं हो पाता है. वन नेशन वन इलेक्शन बहुत ही महत्वपूर्ण उद्देश्य के साथ इसे आगे बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच है.”
छत्तीसगढ़ में नगर निकाय चुनाव को लेकर अब भाजपा में भी बहुत से दावेदार सामने आ रहे हैं, इस पर बात करते हुए उन्होंने कहा, ”भारतीय जनता पार्टी की अपनी कार्यशैली है, हमारी कार्य योजना है, कार्यक्रम है और उस दृष्टि से और कल की बैठक में सभी प्रकार की रूपरेखा तय हो जाएगी.”
वहीं राहुल गांधी की यात्रा पर तंज कसते हुए किरण सिंहदेव ने कहा, ”राहुल गांधी वर्ष भर तो यात्रा ही करते रहते हैं. पूरे देश का भ्रमण करना मुख्य विषय नहीं है बल्कि मुख्य विषय यह है कि जनता के हित में आपकी सोच क्या है? आपकी जहां-जहां राज्यों में सरकार है. जनता से किए वादों को आप पूरा नहीं करते. कांग्रेस ने कभी भी अपने वादों को पूरा करने का काम नहीं किया है. यह संविधान के रक्षक बनते हैं लेकिन इन्होंने कभी संविधान की रक्षा नहीं की. ”
–
एमकेएस/जीकेटी