एक देश, एक संविधान की बात सभी को माननी होगी : भगवानदास सबनानी

भोपाल, 4 नवंबर . जम्मू-कश्मीर में पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के विधायक वहीद पारा ने राज्य में अनुच्छेद 370 को निरस्त किए जाने के खिलाफ सोमवार को जम्मू कश्मीर विधानसभा में एक प्रस्ताव पेश किया. इस प्रस्ताव में उन्होंने राज्य को विशेष दर्जा दिए जाने का आह्वान किया. इस पर भारतीय जनता पार्टी के भोपाल दक्षिण-पश्चिम से विधायक भगवानदास सबनानी ने इसकी मुखालफत की है.

उन्होंने से बातचीत करते हुए कहा, “राज्य में हुए विधानसभा चुनाव में जम्मू-कश्मीर की जनता ने पीडीपी को आईना दिखाने का काम किया है, और मैं जनता को इसके लिए धन्यवाद देता हूं. जो लोग वहां के माहौल को बिगाड़ना चाहते हैं, उन्हें अब एक सख्त जवाब मिला है. वे फिर से स्थिति को बदलने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन यह कभी भी स्वीकार नहीं किया जाएगा. धारा 370 और 35ए अब कायम नहीं रह सकता. सबको इसे स्वीकार करना पड़ेगा. हमारा भारत एक है, एक संविधान के साथ चलने वाला देश है, और इसे सभी को मान्यता देनी होगी.”

इसके बाद, कनाडा में खालिस्तान समर्थकों द्वारा हिंदू मंदिरों पर बढ़ते हमलों के बारे में उन्होंने कहा, “यह निंदनीय घटना है. कनाडा सरकार की ऐसी गतिविधियों के कारण वहां असामाजिक तत्वों को बढ़ावा मिलता है, जो ऐसी गड़बड़ियों को फैलाते हैं. हम भारत में रहते हैं, जहां सभी धर्मों और पंथों के लोग एक साथ रहते हैं. हम अपने-अपने धर्मों का पालन करते हुए भी इस देश को आगे बढ़ाने के लिए काम करते हैं. यही अनेकता में एकता है, जो हमारे राष्ट्र की विशेषता है. ऐसे प्रयासों से माहौल बिगड़ता है, और भारत सरकार इस पर कठोरता से कार्रवाई कर रही है.”

बता दें कि जम्मू-कश्मीर में हुए विधानसभा चुनाव में राज्य की स्थानीय पार्टियों ने भी यह मुद्दा उठाया था. स्थानीय पार्टियां लोगों के बीच इस मुद्दे पर भी वोट मांग रही थीं. हालांकि भारतीय जनता पार्टी इस मुद्दे पर राजनीति करने वाली पार्टियों पर हमेशा हमलावर रही है. भारतीय जनता पार्टी ने राज्य में अनुच्छेद 370 को हटाकर राज्य को खुशहाल कर देने की बात कही है.

पीएसएम/जीकेटी