मुंबई, 22 नवंबर . एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना के नेता कृष्णा हेगड़े ने शुक्रवार को कहा कि सभी नेता यही चाहेंगे कि एकनाथ शिंदे ही फिर से सीएम की कुर्सी पर बैठें, क्योंकि उनके नेतृत्व में प्रदेश में अच्छा काम हुआ है.
कृष्णा हेगड़े ने कहा, “भारतीय जनता पार्टी के सभी नेता और कार्यकर्ताओं का यह पूरा विश्वास है कि महाराष्ट्र में भाजपा का मुख्यमंत्री होगा. इसी तरह, शिवसेना के सभी नेता और कार्यकर्ता यही मानते हैं कि अगले मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ही होंगे, क्योंकि यह चुनाव एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में लड़ा गया था. पिछले ढाई साल में एकनाथ शिंदे ने पूरी जिम्मेदारी के साथ काम किया और उन्होंने सभी को साथ लेकर महाराष्ट्र के लोगों के लिए कई अच्छे कार्य किए.
उन्होंने कहा, “हालांकि, चुनाव के परिणाम आने के बाद भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व और उनकी पार्लियामेंट्री बोर्ड के सदस्य यह निर्णय लेंगे कि महाराष्ट्र का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा. एक शिवसैनिक होने के नाते, मुझे यह पूरा विश्वास है कि अगले मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ही होंगे. लेकिन जो भी निर्णय लिया जाएगा, मुझे विश्वास है कि वह निर्णय सही होगा और महाराष्ट्र के लोगों के हित में होगा. हमारी पार्टी की ओर से जो भी योजनाएं दी गई हैं, वे सभी लागू की जाएंगी. हम महाराष्ट्र की जनता के लिए और भी योजनाएं लेकर आएंगे.”
उल्लेखनीय है कि बीते 20 नवंबर को महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों पर मतदान हुआ था. यह मतदान एक ही चरण में हुआ था. महाराष्ट्र की राजनीति में मुख्य मुकाबला महा विकास अघाड़ी और महायुति के बीच माना जा रहा है. राज्य की जनता किसे चुनती है यह शनिवार को मतगणना के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा.
–
एसएचके/एकेजे