अयोध्या, 6 जनवरी . समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसद अवधेश प्रसाद ने मिल्कीपुर विधानसभा में मुख्यमंत्री योगी के दौरे को लेकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जितनी बार मुख्यमंत्री यहां आएंगे, उतने हजार वोट भाजपा के कम होंगे.
सपा सांसद अवधेश प्रसाद आज यहां पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने कहा कि मिल्कीपुर के उपचुनाव होना है. यहां की जनता ने मुझे पहली 2012 में लगभग 35000 मतों से जिताया था. अखिलेश यादव की सरकार थी. मैंने 100 बेड और 50 बेड के दो अस्पताल और दो आश्रम पद्धति के विद्यालय बनवाए. एक आईटीआई एक पॉलीटेक्निक कॉलेज बनवाया. लेकिन अफसोस है कि भाजपा ने पॉलीटेक्निक को निजी हाथों में बेच दिया. भाजपा के एक नेता ने कोर्ट में गलत तथ्यों के आधार पर स्थगन करवा दिया. बंद रहा. जब 2022 में जनता दोबारा जितवाया. आश्रम पद्धति स्कूल खुलवाया.
सपा सांसद ने कहा कि भाजपा ने विकास रोकने का काम किया. यह बात जनता जानती है. सपा विकास करती है, जबकि भाजपा रोड़ा अटकाती है. मिल्कीपुर सपा के उम्मीदवार हमारे बेटे अजीत प्रसाद हैं. लोग डिसाइड कर चुके हैं कि उन्हें जिताना है. भाजपा ने डर के कारण चुनाव मिल्कीपुर का टालने का काम किया. उसी डर के कारण मुख्यमंत्री योगी सात बार मिल्कीपुर जा चुके हैं. यह संकेत है कि भाजपा हारेगी. सपा यहां पर जीत दर्ज करेगी. मुख्यमंत्री लगातार जा रहे हैं. उसका कोई असर नहीं है. योगी एक बार जाएं, चाहे दस बार. जितनी बार जाते हैं, भाजपा का हजार वोट कम हो जाता है. यहां पर भाजपा ने विश्वास खोया है. ये जो कहते हैं, वह करते नहीं.
उन्होंने कहा कि मिल्कीपुर की जनता सपा को जिताएगी. यहां की महान जनता ने मुझे परखा है, जाना है. मिल्कीपुर चुनाव हमें भारी मतों से जिताएगी. यहां की जनता ने हमें संसद पहुंचाया और इतिहास बना. मुझे शत प्रतिशत यकीन है यहां के देवतुल्य नागरिक विधानसभा उपचुनाव में भी सपा उम्मीदवार को बहुत अधिक मतों से जितवाकर इतिहास बनाएंंगे. सपा सांसद ने कहा कि यहां से भाजपा सरकार का खात्मा होगा. यहां पर इंडिया गठबंधन के सहयोग से सपा उम्मीदवार की जीत होगी. 2027 में प्रदेश में हमारी सरकार बनेगी, महंगाई घटेगी. किसानों का संकट दूर होगा. जातीय जनगणना होगी. एक अच्छी सरकार बनेगी.
अवधेश प्रसाद ने कहा कि हमारे नेता और पार्टी सभी धर्मों का सम्मान करती है. भाजपा चुनाव कराने से डर रही है. प्रभु राम देश में खुशहाली लाएं. देश में संकट दूर हो. परेशानी दूर हो. बाबा साहेब का सम्मान बचे. संविधान की रक्षा हो.
—
विकेटी/