Thursday , 30 March 2023

हर महीने 4 लाख उपभोक्ताओं पर 2 करोड़ का भार:रसोई गैस सिलेंडर 50 रुपए महंगा, 1 हजार 119 पहुंचे दाम

घरेलू रसोई गैस के दाम बढ़ने से करीब 4 लाख उपभोक्ताओं पर हर महीने करीब 2 करोड़ रुपए का अतिरिक्त भार पड़ेगा. - Dainik Bhaskar

रसोई गैस सिलेंडर के दाम 50 रुपए बढ़ने से एक बार फिर से जिले के करीब 4 लाख उपभोक्ताओं पर हर महीने करीब 2 करोड़ रुपए का अतिरिक्त भार पड़ेगा. पहले ही आर्थिक तंगी से जूझ रहे उपभोक्ताओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा.

जिले में रसोई गैस के करीब 4 लाख उपभोक्ता हैं. इनमे से 1 लाख 55 हजार उपभोक्ता प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के हैं. उन्हें प्रति गैस सिलेंडर पर 200 रुपए की फिक्स सब्सिडी दी जा रही है. कल तक प्रति रसोई गैस सिलेंडर के रेट करीब 1070 रुपए थे. सरकार ने बुधवार से ही इसे बढ़ाकर प्रति गैस सिलेंडर की कीमत 1119 रुपए कर दी है. घरेलू प्रति गैस सिलेंडर पर 50 रुपए बढ़ाए हैं. वहीं कॉमर्शियल प्रति रसोई गैस सिलेंडर पर 325 रुपए बढ़े हैं. कॉमर्शियल सिलेंडर का दाम 2174 रुपए हो गया है.

घरेलू उपभोक्ता हर महीने एक सिलेंडर लेता है. जिले में हर महीने घरेलू गैस सिलेंडर की 4 लाख की खपत है. इसके चलते हर महीने 4 लाख उपभोक्ताओं पर करीब 2 करोड़ का अतिरिक्त भार होगा. गैस एजेंसी के संचालक मुकेश चौहान ने बताया कि यह बढ़ोतरी करीब सात-आठ महीने पहले हुई थी. उसके बाद बुधवार से ही गैस के दाम बढ़े हैं.

Check Also

एक्शन में आईजी, देर संभाग में करवाई नाकाबंदी:अपराधियों-तस्करों में डर पैदा करने देर रात करवाई हथियारबंद नाकाबंदी

संगठित अपराध और वांटेड अपराधियों को पकड़ने के लिए जोधपुर रेंज आईजी जयनारायण शेर ने …