नई दिल्ली, 10 सितंबर . कांग्रेस नेता सैयद नसीर हुसैन ने वक्फ बोर्ड को संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) ले जाने के मामले में भाजपा नेताओं के विरोध पर पलटवार किया है.
उन्होंने से बात करते हुए कहा, “पार्लियामेंट ने जेपीसी बनाई है, किसी एक आदमी ने नहीं बनाई है. संसद ने इसे अप्रूव किया है. उसके बाद जेपीसी बनी है. जेपीसी में हर एक मेंबर को अपनी बात रखने का, बोलने का पूरा अधिकार है. जो मुद्दे आते हैं, उन पर सवाल पूछने का पूरा अधिकार है. जिनको यह लग रहा है कि बिल गलत है, वह लोग बात तो करेंगे ही.”
इसके बाद उन्होंने मोहन भागवत के हिंदुस्तान में विकास वाले बयान पर जवाब देते हुए कहा, “हिंदुस्तान में विकास हो कहां रहा है? 2014 में जहां हमने डेवलपमेंट रोका था, वहीं रुका हुआ है. आप बताइए कि कौन से क्षेत्र में विकास हुआ है? कौन से क्षेत्र में इन्होंने तरक्की की है? कितने नए अस्पताल बने? कितने नए हाईवे बने? इन लोगों ने रेल बेचा, तेल बेचा, सड़क बेची, एयरपोर्ट बेचा, पानी बेचा, सब कुछ बेच दिया. अब तरक्की कहां हो रही है? सब चीजें बेच कर अपने दोस्तों के खजाने में पैसा भर रहे हैं? जाहिर सी बात है की विपक्षी पार्टियां जनता की बात तो उठाएगी. आरएसएस यदि सब कुछ बेचने के बाद भी अगर उनके साथ है तो इस पर हम कुछ नहीं कह सकते.”
मालूम हो कि, सोमवार को मोहन भागवत ने कहा था कि कुछ तत्व नहीं चाहते कि भारत विकास करे. वह लोग देश के विकास की राह में बाधा उत्पन्न कर रहे हैं. मोहन भागवत ने आगे ये भी कहा था कि आपको ऐसे तत्वों से डरने की जरूरत नहीं है. मोहन भागवत ने अपने संबोधन में छत्रपति शिवाजी महाराज के समय का भी उदाहरण देते हुए कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज के समय में भी ऐसी ही स्थिति बनी थी, लेकिन तब भी धर्म की शक्ति का उपयोग करके इससे निपटा गया था.
–
पीएसएम/एएस