‘हर घर तिरंगा’ अभियान : भाजपा शासित राज्यों में दिखा देशभक्ति का जोश, मुख्यमंत्रियों ने किया ध्वजारोहण

New Delhi, 13 अगस्त . ‘हर घर तिरंगा’ अभियान पूरे देश में एक जन-आंदोलन बन गया है, जहां लोग घरों, दफ्तरों और सार्वजनिक स्थानों पर तिरंगा फहरा रहे हैं. नेताओं से लेकर आम नागरिकों तक, हर कोई इस अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहा है. इसी क्रम में, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से लेकर उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, झारखंड और महाराष्ट्र तक कई बड़े नेताओं ने Wednesday को राष्ट्रीय ध्वज फहराकर अभियान में हिस्सा लिया है.

Bhopal में केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने घर पर तिरंगा फहराया. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “हमारा राष्ट्रध्वज हमारे देश का गौरव, सम्मान और असंख्य बलिदानों की पहचान है. आज मैंने परिवार के साथ गर्व से तिरंगा फहराया. आप भी अपने घर पर तिरंगा लहराएं और पूरे जोश, उत्साह और देशभक्ति के साथ हमारे राष्ट्रीय पर्व का उत्सव मनाएं.”

शिवराज सिंह चौहान ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हमारा राष्ट्र ध्वज देश का सम्मान और गौरव है. तिरंगे को हाथ में लेकर ही आजादी की लड़ाई में लाखों लोगों ने अपनी क़ुर्बानी दी. फिर हमारा राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस आ रहा है. सभी से अनुरोध है कि सभी लोग राष्ट्रीय पर्व को धूमधाम से मनाएं और तिरंगा फहराएं.

उत्तर प्रदेश के Chief Minister योगी आदित्यनाथ ने भी अपने आवास पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया और एक सेल्फी ली. सीएम योगी ने लिखा, “हमारी एकता का उद्घोष, हमारी अखंडता का संकल्प, हमारी संप्रभुता और गौरव का अमर प्रतीक ‘हमारा तिरंगा’, आइए हर घर तिरंगा अभियान में सहभागी बनें.”

गुजरात के Chief Minister भूपेंद्र पटेल ने भी अपने आवास पर तिरंगा फहराकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “गुजरात समेत पूरे देश में ‘हर घर तिरंगा’ अभियान बड़े उत्साह के साथ मनाया जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से इस अभियान के तहत अपने घरों, कार्यालयों व अन्य स्थानों पर तिरंगा फहराकर देशभक्ति की भावना प्रदर्शित करने का आह्वान किया है. इसी के तहत मैंने अपने आवास पर तिरंगा फहराया और भारत माता की जय-जयकार की. आप सभी तिरंगा फहराकर देशभक्ति के इस अभियान में अवश्य भाग लेंगे.”

‘हर घर तिरंगा’ अभियान के अंतर्गत उत्तराखंड के Chief Minister पुष्कर सिंह धामी ने Chief Minister आवास में तिरंगा फहराया. उन्होंने लिखा, “शासकीय आवास पर ‘हर घर तिरंगा’ अभियान का हिस्सा बनकर राष्ट्रध्वज तिरंगा फहराया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से प्रारंभ हुआ यह जनांदोलन करोड़ों देशवासियों के भीतर राष्ट्रगौरव और देशभक्ति का भाव जागृत कर रहा है. प्रदेश के सभी नागरिकों से आग्रह है कि इस स्वतंत्रता दिवस पर अपने घर, प्रतिष्ठान, कार्यस्थल और संस्थानों पर तिरंगा पूर्ण सम्मान एवं गौरव के साथ फहराएं. स्वाधीनता के लिए अपने प्राण न्योछावर करने वाले अमर सेनानियों को स्मरण कर नमन करें और तिरंगे के संग अपनी तस्वीर लेकर ‘हर घर तिरंगा वेबसाइट’ पर साझा कर इस महाअभियान का हिस्सा बनें.”

भाजपा की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने अपने आवास पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया. उन्होंने लिखा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर ‘हर घर तिरंगा’ अभियान से जुड़ते हुए अपने आवास पर तिरंगा लगाकर आजादी के अमृत महोत्सव में भाग लिया. समस्त प्रदेशवासियों से आग्रह है कि ‘हर घर तिरंगा’ लगाने के इस अभियान से जुड़ें. अपना तिरंगे के साथ फोटो साझा करें और ‘हर घर तिरंगा’ अभियान का हिस्सा बनें.”

इसी क्रम में, झारखंड की राजधानी रांची में भाजपा युवा मोर्चा ने तिरंगा यात्रा निकाली. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, राज्यसभा सांसद आदित्य साहू और संगठन महासचिव करमवीर सिंह के साथ काफी संख्या में एनसीसी कैडेट्स और सामाजिक संगठनों ने यात्रा में हिस्सा लिया.

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में कवि नगर ग्राउंड से सांसद अतुल गर्ग ने विशाल तिरंगा यात्रा को हरी झंडी दिखाई. इस यात्रा में आम नागरिकों के साथ-साथ पुलिसकर्मियों और भूतपूर्व सैनिकों ने भी भाग लिया.

इसी तरह, महाराष्ट्र के नालासोपारा में वसई विरार महानगरपालिका की ओर से प्रगति नगर क्षेत्र में एक भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया. यह यात्रा ठाकुर विद्या मंदिर हाईस्कूल जूनियर कॉलेज से प्रारंभ होकर 90 फीट तक निकाली गई. ढोल-नगाड़ों की गूंज और देशभक्ति के नारों के बीच निकली इस यात्रा में सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया.

डीसीएच/