39 डिग्री तापमान में भी झारखंड के मतदाताओं में उत्साह, नक्सल प्रभावित इलाकों में बंपर वोटिंग

रांची, 20 मई . झारखंड की तीन लोकसभा सीटों हजारीबाग, कोडरमा और चतरा में सोमवार को जारी मतदान में मतदाताओं का उत्साह देखते बन रहा है. इन इलाकों में दोपहर एक बजे 36 से 39 डिग्री तक का तापमान रिकॉर्ड किया गया है. इसके साथ ही हीट वेव भी चल रहा है, लेकिन, इसकी परवाह किए बगैर लोग वोट डालने पहुंच रहे हैं.

ज्यादातर मतदान केंद्रों पर वोटरों की लंबी कतार दिख रही है. जो इलाके कभी नक्सल प्रभावित माने जाते थे, वहां भी बंपर वोटिंग की सूचना है.

निर्वाचन आयोग की ओर से जारी आंकड़े के अनुसार तीन लोकसभा सीटों पर दोपहर एक बजे तक 41.89 फीसदी मतदाताओं ने मताधिकार का इस्तेमाल किया है. चतरा में 42.76, हजारीबाग में 40.16 और कोडरमा में 42.73 प्रतिशत मतदाताओं ने दोपहर 2 बजे तक वोट डाल दिए हैं.

कोडरमा लोकसभा सीट के अंतर्गत गांडेय विधानसभा क्षेत्र में हो रहे उपचुनाव में दोपहर एक बजे तक 40.38 प्रतिशत वोट पड़े हैं. कोडरमा लोकसभा सीट के नक्सल प्रभावित भेलवाघाटी, चिरुडीह, रमणीटांड, गुनियाथर, गलफूलिया, चौकी, हथगढ़, तेतरिया, नारोटांड, लोकायनयनपुर, थानसिंहडीह, तिसरो, बलथरवा, पसनोर, राजोखार, डूमरझारा नीमडीह, चरकी, जमडार, कारिपहरी, हरलाघाटी तराई वाले इलाके में भी सुबह से ही वोटरों की कतार देखी गई.

झारखंड प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने तिसरी प्रखंड के कोदईबांक गांव स्थित बूथ पर वोट डाला. कोडरमा में केंद्रीय राज्यमंत्री अन्नपूर्णा देवी चाराडीह स्थित बूथ संख्या 196 पर पहुंचीं और मताधिकार का इस्तेमाल किया. दोनों नेताओं ने दावा किया कि इस चरण के चुनाव के बाद भाजपा की सीटों की संख्या 300 से ज्यादा पहुंच जाएगी.

पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा ने मोरांगी गांव स्थित बूथ में वोट डालने के बाद कहा कि अच्छा संकेत यह है कि लोगों में चुनाव को लेकर उत्साह दिख रहा है.

इन तीनों लोकसभा सीटों पर कुल 6,705 बूथ बनाए गए हैं, जहां अब तक शांतिपूर्ण मतदान की खबर है. राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार वेबकास्टिंग के जरिए मतदान प्रक्रिया पर खुद निगरानी रख रहे हैं. इन तीनों लोकसभा सीटों पर 58 लाख 34 हजार 618 मतदाता हैं.

एसएनसी/एबीएम