‘वर्षों बाद भी कार्यकर्ताओं को याद रखते हैं पीएम मोदी’, शिवराज सिंह चौहान ने शेयर किया पुराना किस्सा

New Delhi, 15 सितंबर . Prime Minister Narendra Modi अपने जन्मदिन पर 17 सितंबर को Madhya Pradesh के दौरे पर रहेंगे. इससे पहले Union Minister शिवराज सिंह चौहान ने पीएम मोदी से जुड़े एक पुराने किस्से को साझा किया है. साथ ही उन्होंने एक वीडियो भी शेयर किया है.

शिवराज सिंह चौहान ने social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर ‘मोदी स्टोरी’ पेज के एक वीडियो को साझा किया है. शिवराज सिंह ने वीडियो के जरिए Prime Minister Narendra Modi के किस्से के बारे में विस्तार से बताया. उन्होंने कहा कि जब Narendra Modi भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री थे, तब वे अक्सर Madhya Pradesh आया करते थे. उन्होंने पूरे प्रदेश का व्यापक दौरा किया और असंख्य कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. उनकी सबसे बड़ी विशेषता यह रही कि वर्षों बाद भी वे उन कार्यकर्ताओं को याद रखते हैं, उनके बारे में पूछते हैं और उनके योगदान को सम्मान देते हैं.

उन्होंने कहा कि मुझे उनका एक प्रसंग हमेशा याद रहता है. एक बार मोदी ने मुझसे लक्ष्मी नारायण गुप्ता के बारे में पूछा, जो कभी मंत्री भी रहे थे. बाद में जब मोदी Bhopal में एक कार्यक्रम में आए तो मैंने उनसे अनुरोध किया कि वे लक्ष्मी नारायण गुप्ता से मिलें तो उन्होंने तुरंत सहमति दे दी.

शिवराज सिंह ने कहा कि हमने लक्ष्मी नारायण को मोदी से मिलने के लिए आमंत्रित किया. हमें लगा था कि Prime Minister मोदी उनसे बस हालचाल पूछेंगे और आगे बढ़ जाएंगे, लेकिन जो हुआ, उसने सबको भावुक कर दिया. जैसे ही पीएम मोदी वहां पहुंचे, उन्होंने सबसे पहले झुककर लक्ष्मी नारायण के चरण छुए. वह दृश्य अत्यंत भावुक कर देने वाला था. India के Prime Minister एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम में शामिल होने आए थे और फिर भी उन्होंने पार्टी के एक वरिष्ठ कार्यकर्ता के प्रति इतना सम्मान प्रकट किया. इससे साफ दिखता है कि पीएम मोदी पार्टी के विस्तार में योगदान देने वालों को कितनी श्रद्धा और मान देते हैं.

उन्होंने कहा कि जब मोदी उनसे मिले तो लक्ष्मी नारायण भी भावुक हो गए. पीएम मोदी ने धैर्यपूर्वक उनकी बातें सुनीं. चूंकि लक्ष्मी नारायण को ठीक से सुनाई नहीं देता था, इसलिए मोदी ने ऊंची आवाज में उनसे बातचीत की ताकि वे सब समझ सकें. उनसे आत्मीय वार्तालाप करने के बाद ही पीएम मोदी मंच की ओर बढ़े.

Union Minister ने आगे कहा कि उस मुलाकात के कुछ दिन बाद ही लक्ष्मी नारायण का निधन हो गया. ऐसा लगा मानो वे केवल Prime Minister Narendra Modi से एक बार मिलने के इंतजार में थे. इस घटना ने मेरे मन में एक गहरी छाप छोड़ी.

डीकेपी/