केदारनाथ में फंसे यात्रियों को सुरक्षित निकालना सरकार की प्राथमिकता : सीएम पुष्कर सिंह धामी

देहरादून, 3 अगस्त . केदारनाथ में बादल फटने और लैंडस्लाइड की घटना के बाद वहां फंसे यात्रियों को निकाला जा रहा है. राहत और बचाव कार्य निरंतर जारी है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि केदारनाथ में फंसे लोगों को सुरक्षित निकालना सरकार की प्राथमिकता है.

सीएम ने बताया कि अब तक सात हजार से भी ज्यादा लोगों का रेस्क्यू किया जा चुका है. सभी पीड़ितों को सुरक्षित स्थान पर ले जाया जा रहा है. भूस्खलन की घटना से सड़क, भवन, इमारतों का भी नुकसान हुआ है. सभी सड़कों और रास्तों को फिर से बनाने का काम भी लगातार चल रहा है. इसकी वजह से जनजीवन प्रभावित हुआ है, उसे पुनर्बहाल करने का काम तेजी से चल रहा है.

उन्होंने कहा कि सरकार श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित कर रही है. हर प्रकार की मदद की व्यवस्था की जा रही है. प्रशासन इस कार्य में तत्परता के साथ लगा हुआ है. केदारनाथ में फंसे सभी यात्रियों को सुरक्षित निकालना सरकार की पहली प्राथमिकता है.

गौरतलब है कि बुधवार को केदारनाथ के गौरीकुंड से आवागमन वाले रास्ते पर बादल फट गया था. भारी बारिश के कारण मार्ग ढह गया था. इस घटना में केदारनाथ धाम यात्रा पैदल मार्ग पर हजारों यात्री फंस गए थे.

केदारनाथ में जगह-जगह फंसे यात्रियों के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. हादसे के तीसरे दिन भी एनडीआरएफ का राहत-बचाव कार्य जारी है. रिपोर्ट के मुताबिक शुक्रवार को करीब तीन हजार लोगों को रेस्क्यू किया गया था.

केदारनाथ में फंसे यात्रियों की प्रदेश सरकार और प्रशासन द्वारा हरसंभव मदद की जा रही है. यात्रियों को भोजन, पानी और आवश्यक चीजें उपलब्ध कराई जा रही हैं.

एसएम/