बीजिंग, 2 मार्च . चीन के दो सत्र यानी एनपीसी और सीपीपीसीसी की वार्षिक बैठकें आयोजित होने वाली हैं, और यूरोपीय व्यापारिक मंडल के लोग इस इवेंट पर ध्यान दे रहे हैं. उन्हें उम्मीद है कि बैठकों में जारी होने वाली आर्थिक नीति और विकास के लक्ष्य वैश्विक अर्थव्यवस्था के लिए सकारात्मक संकेत देंगे और अस्थिर अंतरराष्ट्रीय परिस्थितियों में स्थिरता की शक्ति भरेंगे.
जर्मनी के हैनोवर इंडस्ट्रियल एक्सपो के आयोजक, जर्मन ट्रेड फेयर कंपनी के बोर्ड चेयरमैन डॉ. जोचेन कॉकलर ने कहा, “मैं उम्मीद कर रहा हूं कि चीनी अर्थव्यवस्था निरंतर स्थिर विकास करेगी, और अधिक गति के स्तर तक पहुंचेगी. क्योंकि हम चीन में एक्सपो आयोजित कर रहे हैं, यह हमारे लिए निश्चित रूप से एक अच्छी खबर है.
इसलिए मेरा सबसे ज्यादा ध्यान दो सत्र में घोषित करने वाली आर्थिक विकास के लक्ष्यों पर है, यह जर्मनी और चीन के बीच आर्थिक और व्यापारिक संबंधों, विशेष रूप से जर्मनी की निर्यात में वृद्धि के लिए महत्वपूर्ण है. वर्षों से चले आ रहे विश्वासपात्र सहयोग ने जर्मनी-चीन, यूरोप-चीन दोनों को लाभ पहुंचाया है, हमें सहयोग को गहराने की आवश्यकता है.”
नॉर्वे इनोवेशन एजेंसी के निर्यात निदेशक पेर नीडरबाच भी मानते हैं कि वैश्विक चुनौतियों और भू-राजनीतिक अनिश्चितता ने विभिन्न देशों के बीच आर्थिक सहयोग के महत्व को और भी महत्वपूर्ण बना दिया है. चीन के दो सत्र से प्रसारित संकेत वैश्विक आर्थिक बहाली और स्थिरता में योगदान देंगे.
उन्होंने कहा, “हम चीन के मजबूत आर्थिक विकास की उम्मीद रखते हैं, क्योंकि न केवल यूरोप और वैश्विक व्यापार चीन के विकास से लाभान्वित होते हैं, बल्कि हम सहयोग की शक्ति में भी विश्वास रखते हैं, क्योंकि यह विभिन्न देशों के बीच वैश्विक चुनौतियों का समाधान करने का एकमात्र तरीका है.”
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एबीएम/