New Delhi, 30 सितंबर . यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने गाजा डील का समर्थन किया है. गाजा में लगभग दो साल से चल रहे युद्ध को समाप्त करने के लिए अमेरिकी President डोनाल्ड ट्रंप के शांति प्रस्ताव की सराहना करते हुए ईयू के पूर्ण सहयोग का वादा भी किया है.
उन्होंने एक्स पर लिखा, “गाजा में युद्ध समाप्त करने के लिए President ट्रंप की प्रतिबद्धता का स्वागत है. सभी पक्षों को इस अवसर का लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित करें. यूरोपीय संघ योगदान देने को तैयार है.”
उन्होंने आगे कहा, गाजा में लोगों को तत्काल मानवीय राहत प्रदान करके और सभी बंधकों को तुरंत रिहा करके शत्रुता समाप्त होनी चाहिए.
मध्य पूर्व में न्यायसंगत और स्थायी शांति के लिए द्वि-राज्य समाधान ही एकमात्र व्यवहार्य मार्ग है, जहां इजरायली और फिलिस्तीनी लोग हिंसा और आतंकवाद से मुक्त होकर, शांति और सुरक्षा के साथ, साथ-साथ रह सकें.
अमेरिकी President डोनाल्ड ट्रंप और इजरायली Prime Minister बेंजामिन नेतन्याहू ने Monday को व्हाइट हाउस में एक शांति योजना का ऐलान किया, जो गाजा में लगभग दो साल से चल रहे युद्ध को समाप्त करने का दावा करती है. 20-सूत्री इस योजना में युद्धविराम, बंधकों की अदला-बदली, इजरायली सेना की चरणबद्ध वापसी, हमास का पूर्ण निरस्त्रीकरण और एक अंतरराष्ट्रीय ट्रांजिशन Government की स्थापना शामिल है. योजना के तहत गाजा का पुनर्निर्माण होगा, जिसमें पूर्व ब्रिटिश Prime Minister टोनी ब्लेयर और ट्रंप खुद एक बोर्ड के प्रमुख होंगे. शांति प्रक्रिया चालू कराने की समय सीमा भी निर्धारित की गई और 72 घंटे का समय भी दिया गया.
व्हाइट हाउस से ही कतर के Prime Minister शेख मुहम्मद बिन अब्दुल रहमान अल-थानी को फोन किया गया और नौ सितंबर को दोहा में हमास नेताओं पर हवाई हमले के लिए खेद जताया गया. उस हमले में छह लोग मारे गए थे. नेतन्याहू Monday को अमेरिकी President डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात के लिए व्हाइट हाउस पहुंचे थे, वहीं पर उन्होंने ट्रंप के कहने पर कतर के पीएम को फोन किया. फोन पर वार्ता के समय कतर की टेक्निकल टीम भी व्हाइट हाउस में मौजूद थी.
हालांकि नेतन्याहू की इस माफी पर इजरायली रक्षा मंत्री ने सख्त ऐतराज जताया. इजरायल के राष्ट्रीय सुरक्षा मंत्री इतामार बेन-ग्वीर ने एक्स पोस्ट में लिखा, “अब समय आ गया है कि दुनिया को सच बताया जाए: कतर एक ऐसा देश है जो आतंक का समर्थन करता है, उसे वित्तपोषित करता है और उसे भड़काता है. कोई भी धनराशि उनके हाथों से आतंक को नहीं धो पाएगी.”
–
केआर/