ईयू ने इजराइली सरकार से रफाह में सैन्य कार्रवाई न करने को कहा

ब्रुसेल्स, 17 फरवरी . यूरोपीय संघ (ईयू) के विदेश नीति प्रमुख ने इजराइली सरकार से गाजा के दक्षिणी शहर रफाह में सैन्य कार्रवाई नहीं करने का आग्रह किया है, जहां 13 लाख से अधिक विस्थापित फिलिस्तीनी रहते हैं.

विदेशी मामलों और सुरक्षा नीति के लिए यूरोपीय संघ के उच्च प्रतिनिधि जोसेप बोरेल ने शुक्रवार को एक बयान में कहा, रफाह में एक सैन्य कार्रवाई “पहले से ही विनाशकारी मानवीय स्थिति को और खराब कर देगी तथा बुनियादी सेवाओं और मानवीय सहायता को रोक देगी.”

शिन्हुआ समाचार एजेंसी के अनुसार बोरेल ने कहा कि यूरोपीय संघ अंतर्राष्ट्रीय मानवीय कानून के अनुरूप हर समय सभी नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय (आईसीजे) के 26 जनवरी के आदेश का सम्मान करने के महत्व को दोहराता है.”

26 जनवरी को, हेग स्थित आईसीजे ने इज़राइल को गाजा पट्टी में नरसंहार रोकने के लिए हर संभव उपाय करने का आदेश दिया था.

बोरेल ने अपने बयान में कहा कि यूरोपीय संघ अंतरराष्ट्रीय कानून और अंतरराष्ट्रीय मानवीय कानून के अनुरूप अपनी रक्षा करने के इजराइल के अधिकार को मान्यता देता है. उन्होंने सभी बंधकों की तत्काल और बिना शर्त रिहाई के लिए हमास से यूरोपीय संघ के आह्वान को भी दोहराया.

गौरतलब है कि सोमवार से इजराइल ने रफाह के खिलाफ हवाई हमले शुरू कर दिए हैं और संकेत दिया है कि वह शहर में जमीनी अभियान शुरू करने के लिए तैयार है.

/