जातीय जनगणना हमारा संकल्प, भाजपा का दोहरा मापदंड : अवधेश प्रसाद

नई दिल्ली, 1 मई . समाजवादी पार्टी (सपा) के वरिष्ठ नेता और सांसद अवधेश प्रसाद ने गुरुवार को से खास बातचीत में जातीय जनगणना पर अपनी राय रखी. इसके अलावा, उन्होंने बाबा साहेब भीम राव आंबेडकर के साथ अखिलेश यादव की तस्वीर पर भाजपा की नाराजगी पर भी टिप्पणी की.

जातीय जनगणना को लेकर सपा सांसद ने कहा कि समाज में बराबरी और न्याय सुनिश्चित करने के लिए जातीय जनगणना जरूरी है और उनकी पार्टी इस मुद्दे पर अडिग है. जातीय जनगणना इस देश के कमजोर और वंचित वर्गों के लिए अत्यंत आवश्यक है. हमारे नेता डॉ. राम मनोहर लोहिया ने सबसे पहले यह सिद्धांत दिया था कि ‘जिसकी जितनी संख्या भारी, उसकी उतनी हिस्सेदारी’. इसी विचारधारा पर समाजवादी पार्टी काम करती है. इसके साथ ही उन्होंने दावा किया कि जातीय जनगणना की मांग सबसे पहले समाजवादी पार्टी ने उठाई थी.

केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि महिलाओं के लिए आरक्षण का फैसला भी हुआ था, लेकिन आज तक वह जमीन पर नहीं उतरा. सिर्फ घोषणाएं की गई हैं, जिनका कोई ठोस नतीजा नहीं निकला. यह सब सिर्फ चुनावी माहौल को देखते हुए किया जा रहा है, खासतौर पर बिहार चुनाव को ध्यान में रखकर. समाजवादी पार्टी का स्पष्ट संकल्प है कि हम जातीय जनगणना कराकर ही दम लेंगे. यह इस देश के कमजोर, वंचित और पिछड़े वर्गों के अधिकारों की रक्षा के लिए आवश्यक है. अगर वर्तमान सरकार यह करने में विफल रहती है तो इसका राजनीतिक जवाब जरूर दिया जाएगा.

आंबेडकर के साथ अखिलेश यादव की तस्वीर पर भाजपा की नाराजगी पर भी अवधेश प्रसाद ने कड़ी टिप्पणी की. उन्होंने कहा कि हम उन भाजपा कार्यकर्ताओं से पूछना चाहते हैं कि जब देश के गृहमंत्री राज्यसभा में बाबा साहेब आंबेडकर पर अपमानजनक टिप्पणी करते हैं, तब आप कहां होते हैं? उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा में आंबेडकर के नाम का ‘फैशन’ बन गया है, लेकिन उनका आदर और उनके विचारों का पालन नहीं किया जाता.

उन्होंने कहा कि अगर हमारे किसी कार्यकर्ता ने बाबा साहेब की तस्वीर किसी पोस्टर में जोड़ दी, जिसकी हमें जानकारी नहीं थी, तो हम उसे समझाएंगे और मना करेंगे. लेकिन भाजपा द्वारा किया जा रहा यह दोहरा मापदंड बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने आगे कहा कि हम राम के विरोधी नहीं हैं. राम की कृपा से ही हम चुनाव जीतकर आए हैं. लेकिन जब बाबा साहेब और उनके अनुयायियों का अपमान होता है, तो हम चुप नहीं बैठ सकते. लाखों-करोड़ों लोग बाबा साहेब के अनुयायी हैं और उनका यह अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

अवधेश प्रसाद ने आगे कहा कि समाजवादी पार्टी बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के सिद्धांतों पर चलती है और उनके सपनों का भारत बनाना चाहती है, जहां सभी को समान अधिकार और सम्मान मिले. हमारा उद्देश्य समाज में समता और न्याय स्थापित करना है और इसके लिए हम पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं.

पीएसके/