बीजिंग, 5 जनवरी . इथियोपिया के डेविट वोल्डे और रूटी आगा ने रविवार को ज़ियामेन मैराथन-2025 में नए कोर्स रिकॉर्ड के साथ संबंधित पुरुष और महिला खिताब जीते. वोल्डे ने दो घंटे, छह मिनट और छह सेकंड का विजयी समय निकाला और 2015 में केन्या के मोसेस चेरुइयोट मोसोप द्वारा बनाए गए 2:06:19 के पिछले रिकॉर्ड को तोड़ दिया.
लेसोथो के टेबेलो रामकोनगोआना ने 12 सेकंड पहले रजत पदक जीता, जबकि एक अन्य इथियोपियाई धावक असेफ़ा ने रजत पदक जीता. बोकी केबेबे ने 2:06:32 में कांस्य पदक हासिल किया.
वोल्डे ने कहा, “कोर्स अद्भुत और अच्छा है. हम भाग्यशाली हैं कि हमने इस सीज़न में ज़ियामेन मैराथन में प्रतिस्पर्धा की. मुझे यह दौड़ पसंद है क्योंकि माहौल अच्छा है और यह अच्छी तरह से व्यवस्थित भी है. मैं वापस आऊंगा.”
आगा ने 2:18:46 के साथ महिला खिताब पर कब्जा किया और 2015 में अपने हमवतन मारे डिबाबा हुर्रसा द्वारा बनाए गए 2:19:52 के पूर्व कोर्स रिकॉर्ड को तोड़ दिया. इथियोपिया की गुटेमी शोन और फिक्रते वेरेटा क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर रहीं.
बता दें कि ज़ियामेन मैराथन ने 2021 में विश्व एथलेटिक्स एलीट प्लेटिनम लेबल प्राप्त किया. इस वर्ष के आयोजन ने 46 देशों और क्षेत्रों के 35,000 प्रतियोगियों को आकर्षित किया है.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एबीएम/