रायपुर, 25 फरवरी . छत्तीसगढ़ के शराब घोटाले मामले को लेकर ईओडब्ल्यू और एसीबी ने बड़ी कार्रवाई की है. भारतीय प्रशासनिक सेवा के पूर्व अधिकारियों से लेकर शराब कारोबारी और शराब कारखाने पर दबिश दी गई है. इन स्थानों पर दस्तावेजों को खंगाला जा रहा है.
राज्य का लगभग सात हजार करोड़ रुपये का शराब घोटाला लंबे अरसे से चर्चा में है. सरकार बदलने के बाद पहली बार एसीबी और ईओडब्ल्यू ने बड़ी कार्रवाई की है. राज्य में 13 स्थानों पर एक साथ दोनों जांच एजेंसियों की टीमें पहुंची. रायपुर में भारतीय प्रशासनिक सेवा के पूर्व अधिकारियों, शराब कारोबारी और दुर्ग, मुंगेली व बिलासपुर में शराब कारोबारी के अलावा शराब कारखाने पर भी दबिश दी.
इन सभी स्थानों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजामों के बीच दोनों ही जांच एजेंसियों के अधिकारी दस्तावेज खंगाल रहे हैं. इन छापों की कार्रवाई को लेकर कोई भी आधिकारिक तौर पर कुछ भी खुलासा करने को तैयार नहीं है.
उल्लेखनीय है कि विधानसभा चुनाव से पहले शराब घोटाले को लेकर ईडी ने कई ठिकानों को अपने निशाने पर लिया था. रायपुर के महापौर एजाज ढेवर के भाई अनवर ढेवर के खिलाफ कार्रवाई की गई थी. राज्य शासन ने एसीबी और ईओडब्ल्यू को कार्रवाई के निर्देश दिए हैं और अब यही दो एजेंसियां कार्रवाई को आगे बढ़ा रही हैं.
–
एसएनपी/एकेजे