New Delhi, 7 अक्टूबर . Prime Minister Narendra Modi ने Tuesday को एक ऐतिहासिक उपलब्धि शेयर की. उन्होंने बताया कि आज ही के दिन अक्टूबर 2001 को उन्होंने पहली बार Gujarat के Chief Minister के रूप में शपथ ली थी. इस अवसर पर उन्होंने देशवासियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जनता के आशीर्वाद और विश्वास से वे अब Government के प्रमुख के रूप में 25वें वर्ष में प्रवेश कर रहे हैं.
Prime Minister मोदी ने आधिकारिक ‘एक्स’ हैंडल पर एक श्रृंखला में अपने अब तक के सफर, संघर्षों और उपलब्धियों को याद किया.
पीएम मोदी ने ‘एक्स’ पोस्ट के जरिए बताया कि जब उन्हें Gujarat का Chief Minister नियुक्त किया गया, तब राज्य भीषण भूकंप, चक्रवात, सूखा और Political अस्थिरता जैसे संकटों से जूझ रहा था. उन्होंने लिखा, “मेरी पार्टी ने बेहद चुनौतीपूर्ण समय में मुझ पर भरोसा जताया. इन आपदाओं ने मेरी लोगों की सेवा करने की प्रतिबद्धता को और मजबूत किया.”
पीएम मोदी ने अपनी मां की बात को याद किया. उन्होंने लिखा, “जब मैंने Chief Minister पद की शपथ ली, तब मेरी मां ने मुझसे दो बातें कही थीं. गरीबों के लिए काम करना और कभी रिश्वत न लेना. मैंने भी जनता से वादा किया कि मैं जो भी करूंगा, वह सद्भावना और अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति की सेवा की भावना से प्रेरित होगा.”
Prime Minister ने बताया कि 2001 में जब उन्होंने सीएम पद संभाला था, तब Gujarat को लेकर आम धारणा थी कि राज्य अब उभर नहीं पाएगा. किसान बिजली और पानी की कमी से जूझ रहे थे, उद्योग ठप थे और कृषि संकट में थी. लेकिन सबके सामूहिक प्रयासों से Gujarat आज सुशासन का प्रतीक बन चुका है.
उन्होंने ‘एक्स’ पोस्ट में लिखा, “सूखा प्रभावित राज्य होने के बावजूद Gujarat को कृषि के क्षेत्र में अग्रणी बनाया. व्यापारिक संस्कृति को औद्योगिक और विनिर्माण शक्ति में बदला गया. सामाजिक और भौतिक अवसंरचना को मजबूती दी गई.”
पीएम मोदी ने बताया कि वर्ष 2013 में उन्हें Prime Minister पद का उम्मीदवार बनाया गया. उस समय देश में भ्रष्टाचार, नीतिगत जड़ता और भरोसे के संकट का माहौल था. उन्होंने लिखा, “यूपीए Government उस दौर में भ्रष्टाचार और भाई-भतीजावाद की मिसाल बन चुकी थी. India को वैश्विक मंच पर कमजोर कड़ी माना जा रहा था. लेकिन देश की जनता ने हमारे गठबंधन को पूर्ण बहुमत दिया और तीन दशक बाद किसी पार्टी को स्पष्ट जनादेश मिला.”
Prime Minister मोदी ने कहा कि बीते 11 वर्षों में देश ने कई ऐतिहासिक बदलाव देखे हैं. उन्होंने विशेष रूप से नारी शक्ति, युवा शक्ति और अन्नदाता किसानों की भूमिका को सराहा. उन्होंने लिखा, “25 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकाला गया है. India अब वैश्विक अर्थव्यवस्था में चमकता सितारा है. हमारे पास दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य और सामाजिक सुरक्षा योजनाएं हैं.” उन्होंने ‘गर्व से कहो, ये स्वदेशी है’ के नारे के साथ आत्मनिर्भर India के संकल्प को भी दोहराया.
अपने संदेश के अंत में Prime Minister मोदी ने लिखा, “देश की सेवा करना मेरे लिए सबसे बड़ा सम्मान है. यह जिम्मेदारी मुझे कृतज्ञता और उद्देश्य की भावना से भर देती है. संविधान के मूल्यों को मार्गदर्शक मानते हुए मैं ‘विकसित भारत’ के सपने को साकार करने के लिए और अधिक मेहनत करूंगा.”
–
वीकेयू/एएस