चंडीगढ़, 21 जून . 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का उत्साह पंजाब में भी खूब दिखा. ‘एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य’ की थीम के मंत्र को आत्मसात करते हुए, मोगा से वाघा बॉर्डर तक आम से खास शख्स योगाभ्यास करते दिखा.
Prime Minister Narendra Modi की 2014 में शुरू की गई इस पहल को पंजाब के Chief Minister भगवंत सिंह मान की ‘सीएम दी योगशाला’ ने नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया. हजारों लोगों ने योगाभ्यास कर ‘करो योग, रहो निरोग’ के नारे को सार्थक किया.
मोगा में जिला प्रशासन ने डिप्टी कमिश्नर सागर सेतिया की अगुवाई में भव्य आयोजन किया, जिसमें हजारों शहरवासियों ने हिस्सा लिया.
जिलाधिकारी सागर सेतिया ने कहा, “सीएम दी योगशाला के तहत योग दिवस का आयोजन हुआ. लोग रोज 30-45 मिनट योग कर स्वस्थ रह सकते हैं.” Governmentी योग शिक्षिका भारती भावना ने बताया कि 1200 लोगों ने योग सत्र में हिस्सा लिया.
उन्होंने कहा, “अक्टूबर 2023 से पंजाब के हर जिले में योगशालाएं शुरू हुई हैं, जो लोगों को जागरूक कर रही हैं. ‘सीएम दी योगशाला’ पहल के तहत मोगा में 97 योग कक्षाएं चल रही हैं.”
कार्यक्रम के प्रभारी हर्ष गोयल ने कहा, “Chief Minister का सपना है कि पंजाब का हर व्यक्ति स्वस्थ रहे. योगशालाएं इस दिशा में बड़ा कदम हैं. सामाजिक और धार्मिक संगठनों ने भी मोगा के विभिन्न स्थानों पर योग कार्यक्रम आयोजित किए.”
वहीं, अमृतसर के वाघा बॉर्डर पर बीएसएफ ने ‘एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य’ थीम के तहत योग दिवस मनाया. बीएसएफ पंजाब फ्रंटियर के आईजी अतुल फुलजले मुख्य अतिथि रहे. सैकड़ों बीएसएफ जवान, सीमावर्ती गांवों के निवासी, स्कूली बच्चे, खेल हस्तियां और पद्म पुरस्कार विजेता शामिल हुए.
आईजी फुलजले ने कहा, “योग एक जीवनशैली है, जो जवानों और नागरिकों में अनुशासन और आत्मबल बढ़ाता है.”
प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलवीर सिंह ने कहा, “योगशालाएं पंजाब को स्वस्थ और नशामुक्त बनाने में मदद कर रही हैं.” फिरोजपुर में भी 95 दैनिक योग कक्षाएं चल रही हैं. उनके मुताबिक, योग ने न केवल शारीरिक स्वास्थ्य को बढ़ावा दिया, बल्कि सामाजिक एकता और सांस्कृतिक गौरव को भी मजबूत किया है.
–
एसएचके/केआर