नई दिल्ली, 31 दिसंबर . ‘पुजारी-ग्रंथि सम्मान योजना’ के ऐलान का दिल्ली सरकार के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने मंगलवार को स्वागत किया. उन्होंने कहा कि योजना को लेकर लाभार्थियों में काफी उत्साह है.
दिल्ली सरकार के मंत्री गोपाल राय ने कहा, “काफी समय से लोगों के मन में इसको लेकर चिंतन चल रहा था. लोगों का मानना था कि जो लोग इस धार्मिक कार्य से जुड़े हैं, जो पुजारी और ग्रंथी हैं, उनको अपने परिवार के संचालन के लिए सहयोग मिले. इसको लेकर सोमवार को अरविंद केजरीवाल ने ऐलान किया है कि दिल्ली में एक बार फिर आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद, सभी पुजारी और ग्रंथियों को 18 हजार रुपये प्रतिमाह सम्मान राशि दी जाएगी. इससे वे अपने कार्य को और बेहतर तरीके से आगे संचालित कर सकेंगे. इस योजना को लेकर उनमें काफी उत्साह और प्रसन्नता है.”
सनातन ब्राह्मण स्वाभिमान सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष आचार्य बृजेश शर्मा ने बताया, “आज ब्राह्मणों की आर्थिक स्थिति बहुत दयनीय है. मंदिरों में वे इकट्ठे नहीं हो पाते हैं. हमें लगता है कि आज ब्राह्मण समाज में उपेक्षित वर्ग हो गया है, जो समाज में अपना योगदान नहीं दे पा रहे हैं. इसका कारण यह है कि आज ब्राह्मण अत्यंत दयनीय आर्थिक स्थिति से गुजर रहा है. सरकार की इस योजना पर हम यह नहीं कर सकते कि यह पूरी होगी या नहीं. लेकिन उनकी जो पहल है वह बहुत ही सराहनीय है. यह कार्य बहुत पहले हो जाना चाहिए था, लेकिन अभी हुआ है. हम इस योजना का हृदय से स्वागत करते हैं.”
उल्लेखनीय है कि आम आदमी पार्टी शासित दिल्ली सरकार ने सोमवार को पुजारी-ग्रंथि सम्मान योजना की घोषणा की है. इसके अंतर्गत सरकार में एक बार और वापसी करने पर ‘आप’ दिल्ली में गुरुद्वारे के ग्रंथियों और मंदिर के पुजारियों को हर महीने 18 हजार रुपये सम्मान राशि देगी.
–
एससीएच/एकेजे