न्यूयॉर्क में पीएम मोदी के कार्यक्रम को लेकर प्रवासी भारतीयों में उत्साह

नई दिल्ली, 22 सितंबर . प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन दिवसीय अमेरिकी यात्रा पर हैं. रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी न्यूयॉर्क, लॉन्ग आइलैंड के नासाउ कोलिज़ियम में प्रवासी भारतीय को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी के संबोधन को लेकर वहां के लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है.

न्यूयॉर्क, लॉन्ग आइलैंड के नासाउ कोलिज़ियम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन को सुनने आए प्रवासी भारतीयों में उत्साह है. से बात करते हुए एक प्रवासी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुनिया के अंदर भारत और हिंदू धर्म का नाम बहुत ऊंचा किया है. मोदी के इस यात्रा से भारत और अमेरिका का संबंध और भी मजबूत होगा.

शिकागो के रहने वाले नेशन इंडिया हब के फाउंडर हरीश ने को बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण को सुनने के लिए वह बहुत ही उत्साहित हैं. हम सभी जानते हैं कि उनकी ये ऐतिहासिक यात्रा भारत-अमेरिका संबंध में बहुत निर्णायक भूमिका निभाएगी. यहां पर कोई राजनीतिक एजेंडा नहीं देखने को मिल रहा है. सारा कार्यक्रम भारत-अमेरिका संबंध को लेकर है.

शिकागो से डॉ. भरत बरई ने को बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण को सुनने के लिए हजारों की संख्या में भारतीय समुदाय के लोग आए हुए हैं. यह पीएम मोदी की लोकप्रियता को दिखाता है. उनकी यह यात्रा दुनिया के दो सबसे बड़े लोकतांत्रिक देशों के संबंध को और गहरा बनाएगी.

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत करने और उनका भाषण सुनने के लिए अमेरिकी भारतीयों में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है. रविवार को लॉन्ग आइलैंड के नासाउ कोलिज़ियम में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में 16,000 से अधिक लोगों के आने की उम्मीद है. इनमें से कई लोग अमेरिका के कोने-कोने से रात भर यात्रा करके यहां पहुंच रहे हैं.

इससे पहले शनिवार को फिलाडेल्फिया पहुंचने के तुरंत बाद प्रधानमंत्री ने न्यूयॉर्क में आयोजित कार्यक्रम को लेकर अपनी उत्सुकता जाहिर की थी. उन्होंने एक्स पर लिखा था कि भारतीय समुदाय ने अमेरिका में अपनी अलग पहचान बनाई है और विभिन्न क्षेत्रों में सकारात्मक प्रभाव डाला है. उनसे बातचीत करना हमेशा खुशी की बात होती है. रविवार, 22 सितंबर को भारतीय समयानुसार रात करीब 9:30 बजे मैं न्यूयॉर्क में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करूंगा.

एससीएच/जीकेटी