उत्तराखंड में आज से नामांकन प्रक्रिया शुरू, पहली बार मिली ऑनलाइन सुविधा

देहरादून, 20 मार्च . लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों की घोषणा के बाद पहले चरण में सिर्फ एक माह का ही समय बचा हुआ है. उत्तराखंड में 5 सीटों के लिए पहले चरण में मतदान होना है. आज से नामांकन भरने की प्रक्रिया शुरू हो गई है.

प्रदेश में लोकसभा चुनाव पहले चरण में होने हैं. सार्वजनिक अवकाश दिवस को छोड़ बाकी सभी दिन सुबह 11 बजे से लेकर दोपहर तीन बजे तक नामांकन प्रक्रिया जारी रहेगी. वहीं, इस बार प्रत्याशी अपना नामांकन ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से कर सकते हैं.

ऑनलाइन नामांकन करने के लिए प्रत्याशी को अपने सभी दस्तावेज ऑनलाइन अपलोड करने होंगे. इसमें आप तिथि और समय को भी ऑनलाइन चुनेंगे. उसके बाद इसका प्रिंट आउट लेकर उस पर अपने हस्ताक्षर कर उसे अपने संसदीय क्षेत्र के रिटेर्निंग ऑफिसर कार्यालय में जमा करना होगा.

उत्तराखंड की 5 लोकसभा सीटों के लिए नामांकन करने के लिए गढ़वाल लोकसभा सीट के लिए पौड़ी में नामांकन भरा जाएगा. हरिद्वार सीट के लिए हरिद्वार में नामांकन दाखिल होगा. टिहरी गढ़वाल सीट के लिए देहरादून में नामांकन होगा और अल्मोड़ा सीट के लिए अल्मोड़ा में नामांकन भरा जाएगा. नैनीताल- उधमसिंह नगर सीट के लिए रुद्रपुर में नामांकन दाखिल होगा.

इसके अलावा, लोकसभा प्रत्याशियों को अपना नामांकन पत्र भरने के लिए कुछ आवश्यक दस्तावेज दिए जाएंगे जिसमें फार्म ए, फार्म बी, शपथपत्र, प्रतिभूति जमा करने का प्रमाण शामिल है.

संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी नमामि बंसल ने बताया कि सभी संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों में आरओ मुख्यालय में नामांकन के लिए बुधवार को पब्लिक नोटिस चस्पा कर दिया गया. नामांकन की अंतिम तिथि 27 मार्च है, जबकि नाम वापसी की अंतिम तिथि 30 मार्च है.

मतदान 19 अप्रैल को होगा.

नामांकन के दौरान आरओ मुख्यालय के 100 मीटर की परिधि के दायरे में तीन से अधिक वाहनों को लाने की अनुमति नहीं होगी. इसी क्रम में प्रत्येक आरओ मुख्यालय में सुरक्षा की पूरी तैयारियां कर ली गई हैं.

स्मिता/