इंग्लिश बल्लेबाज ‘बैजबाल’ का बहाना बनाकर आलोचना से नहीं बच सकते: नासिर हुसैन

नई दिल्ली, 7 मार्च . धर्मशाला टेस्ट की पहली पारी में इंग्लिश टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई. ‘बैजबाल’ का ज्ञान दुनिया को बांटने वाली इंग्लिश टीम भारतीय सरजमीं पर लाचार दिखी. आलम यह रहा कि इंग्लिश टीम की पहली पारी 218 रनों पर ही कुलदीप यादव और आर अश्विन ने समेट दी. जिसके बाद पूर्व इंग्लिश खिलाड़ी नासिर हुसैन ने अपनी ही टीम पर सवाल उठाए हैं.

टेस्ट सीरीज के पांचवें और अंतिम टेस्ट के शुरुआती दिन में भारत के खिलाफ एक बार फिर इंग्लिश बल्लेबाजों के फ्लॉप शो को देखकर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन काफी निराश दिखे.

उन्होंने मेहमान टीम के बल्लेबाजों की आलोचना करते हुए कहा कि खिलाड़ी ‘बैज़बॉल’ के पीछे छिप नहीं सकते और उन्हें अपने खेल पर ध्यान देने की जरूरत है.

बाएं हाथ के कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव ने पांच विकेट लेकर इंग्लैंड को घुटने टेकने पर मजबूर किया. जबकि, ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने चार और जडेजा ने एक विकेट लिया, जिससे एचपीसीए में पांचवें और अंतिम टेस्ट के पहले दिन भारत ने मेहमान टीम को 218 रन पर आउट कर दिया.

पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड 100/1 पर मजबूत स्थिति में था, लेकिन कुलदीप (5-72) और अश्विन (4-51) की दमदार गेंदबाजी के आगे इंग्लिश टीम 57.4 ओवर में ही ऑल आउट हो गई.

इंग्लैंड के लिए केवल जैक क्रॉली ने 79 रनों की अच्छी पारी खेलकर अकेले संघर्ष किया जबकि, अन्य बल्लेबाज ताश के पत्तों की तरह बिखर गए और कुलदीप-अश्विन की महारत से हार गए.

नासिर हुसैन ने स्काई स्पोर्ट्स से कहा, “मुझे लगता है कि बल्लेबाजी दृष्टिकोण के साथ इंग्लैंड के खिलाड़ियों को अपने खेल पर ध्यान देने और सुधार करने की कोशिश करने की जरूरत है. आपकी योजना जो भी हो, आपके कोच या कप्तान जो भी कहें, आपको अच्छे गेंदबाजों के आगे समझदारी से खेलना होगा.”

नासिर ने इंग्लैंड के खिलाड़ियों को सुझाव दिया कि वे ‘बैज़बॉल’ के पीछे छिपने के बजाय अपनी कमजोरियों पर ध्यान दें और बल्ले से सुधार करने का प्रयास करें.

एएमजे/आरआर