Tuesday , 21 March 2023

कटिहार-जोगबनी रेलखंड पर आज से इलेक्ट्रिक ट्रेनें, नहीं बदलना होगा इंजन

पूर्णिया‎ . कटिहार-जोगबनी रेलखंड पर आज से‎ इलेक्ट्रिक ट्रेन दौड़ेगी. सोमवार को इलेक्ट्रिक‎ ट्रेन का ट्रायल पूर्णिया -जोगबनी रेलखंड पर‎ किया गया. पूर्वोत्तर रेलवे के प्रिंसिपल चीफ‎ इलेक्ट्रिक इंजीनियर की निगरानी में‎ कटिहार-जोगबनी रेलखंड पर इलेक्ट्रिक ट्रेन‎ का सफलतापूर्वक ट्रायल किया गया. पहले‎ कटिहार पूर्णिया होते हुए सहरसा रेलखंड पर‎ इलेक्ट्रिक ट्रेन चलती थी.

पूर्णिया स्टेशन‎ प्रबंधक मुन्ना कुमार ने बताया कि अब‎ कटिहार-जोगबनी रेलखंड पर इलेक्ट्रिक ट्रेन‎ चलने से सीमांचल व चितपुर एक्सप्रेस ट्रेनों‎ के समय में बचत होगी. पहले कटिहार में‎ इंजन बदलना होता था, जिसमें समय लग‎ जाता था. लेकिन, अब सीधे जोगबनी तक‎ बिना इंजन बदले ट्रेनें दौड़ेगी. इससे यात्रियों‎ के समय की भी बचत होगी.‎ इलेक्ट्रिक इंजन चलने से रेलवे को भी‎ मुनाफा होगा. 100 रुपए के डीजल की जगह‎ अब 25 रुपए के बिजली पर इलेक्ट्रिक ट्रेन‎ चलेगी.

मौके पर इस रेलखंड के जलालगढ़‎ रेलवे स्टेशन अंतर्गत रेलवे फाटक केजी 27‎ व 28 के बीच बनी एसएसपी का भी‎ निरीक्षण किया गया. जहां से बिजली के‎ संचालन की जांच पीसीईई द्वारा की गई.‎ बताया गया कि इस रेलखंड के जलालगढ़‎ रेलवे स्टेशन से इलेक्ट्रिक ट्रेन के ट्रायल हेतु‎ स्पेशल ट्रेन को सोमवार सुबह जोगबनी की‎ ओर भेजी गई और शाम में कटिहार के लिए‎ जलालगढ़ रेलवे स्टेशन से वापस हुई.‎ स्पेशल ट्रेन के ट्रायल को लेकर एसएसपी को‎ सजाया गया था. साथ ही मालीगांव गुवाहाटी‎ के पीसीईई व मौजूद अन्य रेलवे अधिकारी ने‎ एक-दूसरे को इस रेलखंड पर इलेक्ट्रिक ट्रेन‎ के ट्रायल परिचालन पर बधाइयां दी.‎

Check Also

लालू परिवार से 1 करोड़ की बेहिसाब नकदी-जेवर जब्त

नई दिल्ली New Delhi . नौकरी के बदल जमीन घोटाले की जांच कर रहे ईडी ने …