भारत-नेपाल सीमा पर नो मेंस लैंड में अतिक्रमण हटाया गया

खटीमा, 1 फरवरी . भारत-नेपाल सीमा पर नो मेंस लैंड पर चिन्हित अतिक्रमण को शनिवार को हटा दिया गया है. खटीमा के एसडीएम रविंद्र सिंह बिष्ट के नेतृत्व में एसएसबी, राजस्व, सिंचाई, वन विभाग एवं पुलिस ने संयुक्त रूप से नो मैंस लैंड से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की है.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, क्षेत्र में ट्रैक्टर और हैरो चलाकर अवैध रूप से की गई फसल नष्ट की गई. दो दिन पहले नो मेंस लैंड में राजस्व व वन विभाग द्वारा चिन्हित किए गए अतिक्रमण को शनिवार को प्रशासन ने विभिन्न विभागों की मौजूदगी में सीमा पर स्थित मुख्य पिलर 796 से 797/2 तक तथा सब पिलरों के आसपास नो मेंस लैंड पर हुए अतिक्रमण को हटा दिया. साथ ही अतिक्रमण करने वालों को सख्त चेतावनी जारी की गई है.

एसडीएम रविंद्र सिंह बिष्ट ने कहा कि हमने ज्वाइंट सर्वे किया गया था. जिसमें राजस्व विभाग, वन विभाग, सिंचाई विभाग, एसएसबी व पुलिस शामिल थी. जहां पर भी नो मेंस लैंड में मुख्य पिलर 796 से 797/2 तक जहां पर भी अतिक्रमण किया गया था, उसे चिन्हित किया था. शनिवार को अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई है. भारत की तरफ जो पैच है उसे साफ कर दिया है. नेपाल की तरफ से जो अतिक्रमण हुआ है, उसके बारे में हमने नेपाल के लोगों को सूचित कर दिया है. उचित माध्यम से हम उनको पत्राचार भी करेंगे. नेपाल के लोगों द्वारा नो मेंस लैंड में जो अतिक्रमण किया गया है, हमने उनसे कहा गया है कि 15 से 20 दिन उसे हटा ले नहीं तो कार्रवाई की जाएगी.

वन विभाग की एसडीओ संचिता वर्मा ने बताया कि आज नो मेंस लैंड पर किए गए अतिक्रमण को हटाने और चिन्हीकरण का अभियान चल रहा है. इसी क्रम में आज नो मेंस लैंड पर हुए अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई की गई है. यह अभियान आने वाले दिनों में भी जारी रहेगा.

एफजेड/