दिल्ली बॉर्डर पर एनकाउंटर, मारा गया हरियाणा का कुख्यात अपराधी रोमिल वोहरा

New Delhi/यमुनानगर, 24 जून . Haryana-दिल्ली बॉर्डर पर मुठभेड़ में वांछित अपराधी रोमिल वोहरा मारा गया है. Haryana एसटीएफ और दिल्ली Police की स्पेशल सेल ने Tuesday को संयुक्त कार्रवाई में अपराधी को ढेर कर दिया. हालांकि इस मुठभेड़ में दो Policeकर्मी भी घायल हो गए. रोमिल कुख्यात काला राणा-नोनी राणा गैंग का सक्रिय शूटर था. Police ने एनकाउंटर में रोमिल वोहरा के मौत की पुष्टि की है.

बताया गया है कि रोमिल वोहरा Haryana में अपराध की दुनिया का बेताज बादशाह बनने का ख्वाब देख रहा था. कुछ दिन पहले यमुनानगर में शराब कारोबारी शांतनु की हत्या के मामले में रोमिल का नाम आया. यमुनानगर के खेड़ी लक्खा सिंह इलाके में हुए तिहरे हत्याकांड में भी रोमिल आरोपी था. इसके अलावा यमुनानगर के बिलासपुर स्थित एक सेंटर में गोलियां चलाने के आरोप भी लगे थे. इस तरह रोमिल के खिलाफ राज्य में कई मामले चल रहे थे और Police ने 2 लाख रुपये का इनाम भी रखा था.

रोमिल वोहरा Haryana के यमुनानगर जिले के कांसापुर का रहने वाला था. Haryana Police की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने Tuesday सुबह दिल्ली-Haryana बॉर्डर पर बड़ी कार्रवाई करते हुए वांछित अपराधी रोमिल वोहरा को मुठभेड़ में मार गिराया.

लंबे समय से फरार चल रहे रोमिल के बारे में Police को इनपुट मिला था. इसके बाद Haryana Police की स्पेशल टास्क फोर्स और दिल्ली Police की स्पेशल सेल ने संयुक्त कार्रवाई शुरू की. जानकारी सामने आई कि Police की ओर से गिरफ्तारी की कोशिश के समय रोमिल ने हमला करके भागने की कोशिश की. इसके जवाब में Police टीम ने जवाबी कार्रवाई की.

आमने-सामने की गोलीबारी में अपराधी रोमिल गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसकी बाद में मौत हो गई. इस ऑपरेशन में Haryana Police के दो सब-इंस्पेक्टर प्रवीण और रोहन घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

Chief Minister नायब सिंह सैनी ने भी अपराध मुक्त Haryana की दिशा में उठाया गया कदम बताया है. Haryana के सूचना एवं लोक संपर्क विभाग के मुताबिक, Chief Minister नायब सिंह सैनी ने इस कार्रवाई पर कहा कि भय और अपराध मुक्त Haryana बनाना Government का मुख्य लक्ष्य है. हर नागरिक की सुरक्षा और उनके अधिकारों की रक्षा के लिए Haryana Police पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध है.

डीसीएच/केआर