गाजियाबाद : मोदीनगर में पुलिस और 25,000 के इनामी के बीच मुठभेड़, बदमाश गिरफ्तार

गाजियाबाद, 4 सितंबर . गाजियाबाद के मोदीनगर थाना क्षेत्र के पलौता गांव के पास Police और 25,000 रुपए के इनामी बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई.

इस मुठभेड़ में Police ने बदमाश को घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से लूटी गई रकम में से 6,500 रुपए, एक तमंचा, जिंदा कारतूस, खोखा कारतूस और एक चोरी की पल्सर मोटरसाइकिल बरामद की गई.

Police को मुखबिर से सूचना मिली थी कि 13 तारीख को मोदीनगर में हुई लूट का मुख्य आरोपी पलौता मार्ग से किसी नई वारदात को अंजाम देने के लिए गुजरने वाला है.

इस सूचना पर Police ने तुरंत कार्रवाई करते हुए पलौता मार्ग पर बैरिकेड लगाकर वाहनों की जांच शुरू कर दी. मुखबिर के इशारे पर जब Police ने एक मोटरसाइकिल सवार को रोकने की कोशिश की, तो वह तेजी से मोटरसाइकिल भगाकर भागने लगा. Police ने उसका पीछा किया तो बदमाश ने अपने अवैध तमंचे से Police पर गोली चला दी.

जवाबी कार्रवाई में Police ने भी गोली चलाई, जो बदमाश के पैर में लगी. गोली लगने से वह लड़खड़ा गया और जमीन पर गिर पड़ा. Police ने तुरंत उसे हिरासत में ले लिया. पूछताछ में बदमाश ने लूट की वारदात सहित अन्य अपराधों को कबूल किया. इस इनामी बदमाश के खिलाफ कई संगीन मामले दर्ज हैं.

घायल बदमाश को उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उपचार के बाद उसे जेल भेजा जाएगा. Police अधिकारियों ने इस मुठभेड़ में शामिल Police टीम की सराहना की और बदमाश को पकड़ने वाली टीम को इनाम देने की घोषणा की.

यह मुठभेड़ गाजियाबाद Police की सतर्कता और अपराधियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई का उदाहरण है. Police ने क्षेत्र में अपराध नियंत्रण के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराई है.

एसएचके/एबीएम