बोकारो, 14 फरवरी . बोकारो-रामगढ़ जिले सीमा पर सुरक्षा बलों और नक्सलियों में दूसरे दिन भी मुठभेड़ हुई है. जोगेशर थाना अंतर्गत हलवा के पास दोनों तरफ से कई राउंड गोलियां चली हैं.
मुठभेड़ में कोई हताहत हुआ है या नहीं, यह फिलहाल पता नहीं चल पाया है.
मुठभेड़ के बाद से जंगल में सर्च अभियान चलाया जा रहा है. बेरमो एसडीपीओ बीएन सिंह ने इसकी पुष्टि की है.
उन्होंने कहा कि मंगलवार की सुबह चतरो चट्टी थाना क्षेत्र में मुठभेड़ हुई थी. पुलिस ने जंगल को चारों तरफ से घेराबंदी कर दी है. जल्द हमें नक्सलियों के खिलाफ बड़ी सफलता हाथ लग सकती है.
झुमरा के आसपास नक्सली दस्ते के आने की सूचना मिलने के बाद ही सीआरपीएफ, कोबरा बटालियन, झारखंड जगुआर और बोकारो पुलिस ने अभियान चलाया.
बताया जा रहा है कि नकसली दस्ते में 14 से 15 हथियारंबद लोग शामिल हैं.
–
एसएनसी/